एसडीएम दफ्तर में गिरी फाल्सीलिंग
Pilibhit News - पीलीभीत में एसडीएम सदर के दफ्तर में सौंदर्यीकरण के दौरान फाल्सीलिंग अचानक गिर गई। इस घटना से अफरातफरी मच गई, लेकिन कोई गंभीर चोट नहीं आई। एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया...

पीलीभीत। एसडीएम सदर के कलेक्ट्रेट स्थित दफ्तर में अचानक उस वक्त अफरातफरी मची गई कि जब आफिस में सौंदर्यीकरण के लिए लगी फाल्सीलिंग नीचे आ गिरी। तेज आवाज से पेशकार समेत आसपास के लोग पहुंचे तो देखा कि फाइलें दबी हुई थी। बाकी कहीं कोई अनहोनी नहीं हुई थी। तहसील सदर में जानकारी पहुंची तब एसडीएम ने मौके पर पहुंच कर नुकसान को देखा। सदर एसडीएम के पास जिले में दो कार्यालय होते हैं। सदर तहसील के आलावा कलेक्ट्रेट में भी एसडीएम सदर का दफ्तर है। यहां पिछले दिनों एसडीएम रहे योगेश गौड़ के कार्यकाल में सौंदर्यीकरण करा कर दफ्तर का कायाकल्प किया गया था। इसके बाद देवेंद्र सिंह फिर महीपाल सिंह एसडीएम रहे। अब वर्तमान में एसडीएम आशुतोष गुप्ता को सोमवार को जब जानकारी मिली तो मौके पर पहुंच कर जानकारियां लीं। एसडीएम गुप्ता ने बताया कि फाल्सीलिंग गिरी थी। इसे ठीक कराया जाएगा। जो फाइलें थीं। उन्हें निकलवा कर सुरक्षित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।