Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़One week leave service medal and bonus to policemen CM Yogi s announcement on contribution in Mahakumbh

पुलिसकर्मियों को एक हफ्ते की छुट्टी, सेवा मेडल और बोनस, महाकुंभ में ड्यूटी वालों को CM योगी का इनाम

सीएम योगी ने सफाई कर्मचारियों, स्वास्थ्य कर्मचारियों, रोडवेज बस चालकों के बाद पुलिसकर्मियों के लिए सौगातों का ऐलान किया है। महाकुंभ में तैनात पुलिस वालों को एक हफ्ते की छुट्टी, सेवा मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on
पुलिसकर्मियों को एक हफ्ते की छुट्टी, सेवा मेडल और बोनस, महाकुंभ में ड्यूटी वालों को CM योगी का इनाम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में अपनी सेवाएं देने वाले पुलिसकर्मियों के लिए भी सौगातों का ऐलान किया है। महाकुंभ में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को एक-एक हफ्ते की छुट्टी मिलेगी। सभी सुरक्षाा बलों के जवानों को महाकुंभ सेवा मेडल और प्रशस्तिपत्र दिया जाएगा। इसके अलावा यूपी पुलिस के अराजपत्रित पुलिसकर्मियों को दस हजार रुपए का स्पेशल बोनस दिया जाएगा। सीएम योगी ने गुरुवार को महाकुंभ का औपचारिक समापन किया। इस दौरान अलग-अलग पंडालों में जाकर महाकुंभ में अपनी सेवाएं दे रहे अलग-अलग समूहों और विभागों के कर्मचारियों से मुलाकात की। पुलिसकर्मियों के लिए सौगात से पहले सीएम योगी ने सफाई कर्मचारियों, रोडवेज कर्मचारियों और नाविकों से संवाद किया और उनके लिए कई घोषणाएं कीं।

सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ में 75 हजार पुलिसकर्मियों, पीएसी, अर्धसैनिक बलों, पीआरडी जवानों, होमगार्डों ने ड्यूटी दी है। इन सभी को महाकुंभ सेवा मेडल और प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। अराजपत्रित पुलिसकर्मियों को दस-दस हजार का बोनस दिया जाएगा। सभी को एक-एक हफ्ते की छुट्टी भी दी जाएगी। सीएम योगी ने यह भी कहा कि यह छुट्टी एक साथ नहीं मिल सकेगी। फेज वाइस छुट्टी मिलेगी। सीएम योगी ने यह भी कहा कि महाकुंभ भले ही खत्म हो गया है लेकिन यहां पर पुलिस की ड्यूटी अभी कुछ दिन और जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें:सीएम योगी ने अब इस विभाग के लिए बोनस का किया ऐलान, नाविकों के लिए घोषणाएं भी

महाकुम्भ में आने वाला ही जान पाएगा महत्ता

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुम्भ में जो भागीदार बना होगा, वहीं महाकुम्भ की महत्ता के बारे में बता पाएगा। किसी कोने में बैठकर अथवा द्वेष भावना से टिप्पणी करना अलग विषय है। कहा कि प्रयागराज में 25 लाख लोगों के ठहरने की क्षमता है, वहां रोजाना डेढ़ से दो करोड़ लोगों का आगमन हो रहा था। मौनी अमावस्या पर दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। हालांकि पुलिस ने एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के साथ मिलकर मात्र 15 से 20 मिनट में सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने का काम किया। महाकुम्भ में कहीं भी आग लगने को दस मिनट में कंट्रोल किया गया। सीनियर पुलिस अधिकारी खुद ट्रैफिक कंट्रोल के लिए सड़क पर उतरे।

जल्द ही 30 हजार पुलिसकर्मी की होगी भर्ती

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में पुलिस की स्थिति काफी दयनीय थी। पहले यूपी पुलिस की सामान्य बजट होती थी, जिसे बढ़ाकर वर्तमान में 40 हजार करोड़ तक किया गया है। न्यायालय में लंबित पुलिस भर्ती की समस्या का समाधान कराकर 1.54 लाख पुलिस कर्मियों की भर्ती की गई। वर्तमान में 60 हजार पुलिस भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है। वहीं जल्द ही 30 हजार पुलिस कर्मियों की भर्ती शुरू होगी। पहले यूपी में 54 पीएसी की कंपनियां समाप्त कर दी थी। उसे बहाल कराया। इसके साथ ही छह स्पेशल फोर्स भी गठित हो चुकी हैं।

पीएसी के नई-नई बटालियन गठित हो रही है। तीन महिला बटालियन भी गठित हुई हैं। इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या व बृजेश पाठक सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव गृह संजय कुमार, एडीजी जोन भानु भास्कर, पुलिस आयुक्त तरुण गाबा, डीआईजी प्रेम कुमार, डीआईजी कुम्भ वैभव कृष्ण, एसएसपी कुम्भ राजेश द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इससे पहले सीएम योगी ने सफाई कर्मचारियों, स्वास्थ्यकर्मियों, रोडवेज के बस चालकों के लिए भी बोनस का ऐलान किया। नाविकों के लिए भी कई घोषणाएं की गईं। सीएम योगी ने कहा कि नाव चालकों को सरकार विशेष सुविधाएं देगी, जिसके तहत पहले नाविकों का रज्ट्रिरेशन किया जाएगा। इसके बाद नाव के लिए पैसा और पांच लाख रुपए तक बीमा कवर की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ के भव्य, दिव्य और सफल आयोजन में नाविकों के योगदान की सराहना की और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।

ये भी पढ़ें:इन कर्मचारियों को योगी सरकार का डबल गिफ्ट, 10 हजार का बोनस; मानदेय भी बढ़ेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महाकुम्भ में करोड़ों श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। जिसमें नाविकों ने अपनी ऐतिहासिक भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि इन 45 दिनों में प्रत्येक नाविक ने अपनी मेहनत से लाखों रुपये कमाए होंगे। इतना बड़ा व्यवसाय पहले कभी देखने को नहीं मिला। यह सिर्फ व्यवसाय नहीं, बल्कि पूर्वजों की परंपरा का पालन भी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें