Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़sanitation employees and health workers will get additional bonus CM Yogi big announcement from Prayagraj Mahakumbh

यूपी के इन कर्मचारियों को योगी सरकार का डबल गिफ्ट, 10 हजार का बोनस; इतना मिलेगा मानदेय

  • प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे सीएम योगी ने सफाईकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को डबल गिफ्ट दिया है। इन कर्मचारियों को होली से पहले 10 हजार का अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा। इसके अलावा कॉर्पोरेशन माध्यम से न्यूनतम 16 हजार रुपये का मासिक मानदेय भी मिलेगा।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 03:45 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के इन कर्मचारियों को योगी सरकार का डबल गिफ्ट, 10 हजार का बोनस; इतना मिलेगा मानदेय

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि महाकुंभ के माध्यम से प्रदेश में आध्यात्मिक पर्यटन की पांच सर्किट बन गई। इसमें प्रयागराज से विंध्यवासिनी और काशी, प्रयागराज से अयोध्या-गोरखपुर, प्रयागराज से राजापुर व चित्रकूट, प्रयागराज से बुंदेलखंड होते हुए मथुरा वृन्दावन, प्रयागराज से श्रृंगवेरपुर, लखनऊ व नैमिषारण्य शामिल है। इस दौरान सीएम योगी ने सफाई कर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों को लेकर डबल गिफ्ट का ऐलान कर दिया। सीएम योगी ने कहा, होली से पहले सफाईकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा। योगी ने कहा कि प्रयागराज से जुड़े सफाईकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को 10 हजार का बोनस दिया जाएगा। उन्होने कहा कि अप्रैल से कॉर्पोरेशन बनने जा रहा है। योगी ने ऐलान करते हुए कहा किे न्यूनतम 16 हजार रुपए मासिक मानदेय दिए जायेंगे। ये पैसा सीधे खाते में जाएंगे। इसके साथ ही उन्हें 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा के लिए आयुष्मान कार्ड भी दिया जाएगा।

योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रयागराज महाकुम्भ में कार्यरत रहे स्वच्छताकर्मियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को बड़ी सौगात दी। मुख्यमंत्री ने सफाईकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को उपहार के साथ ही स्वच्छ कुम्भ कोष से बीमा प्रमाण पत्र प्रदान किया और साथ ही मंच से ऐलान किया कि जो भी स्वच्छताकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी महाकुम्भ के महाआयोजन में सहभागी बने, उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से अतिरिक्त बोनस के रूप में 10 हजार रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी। यही नहीं, सीएम योगी ने यह भी ऐलान किया कि अप्रैल से प्रदेश सरकार एक कॉर्पोरेशन का गठन करने जा रही है, जिसके माध्यम से हर स्वच्छताकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और उन सभी कर्मियों को जिन्हें मिनिमम वेज नहीं मिल पाता था, उन्हें सरकार 16 हजार रुपए प्रतिमाह प्रदान करेगी। यह धनराशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में भेजी जाएगी। इसके साथ ही सीएम ने यह भी कहा कि हर स्वच्छताकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी को आयुष्मान भारत या मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के माध्यम से 500000 की स्वास्थ्य बीमा से भी जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री के इस घोषणा का स्वच्छताकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।

वेलफेयर के लिए करते रहेंगे काम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित हुए इस भव्य और दिव्य आयोजन के बाद आज आप सभी का अभिनंदन करने के लिए पूरी प्रदेश सरकार आपके बीच में है। इस आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने में स्वच्छता और स्वास्थ्य कर्मियों का विशेष योगदान है। हमारी सरकार आपसे वादा करती है कि आपके वेलफेयर के लिए हम आगे भी लगातार काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि टीम भावना के साथ जब कोई कार्य होता है तो उसके परिणाम ऐसे ही होते हैं जैसे प्रयागराज महाकुम्भ में आज हमको देखने को मिल रहे हैं। आज आप सबने साबित कर दिया कि अगर थोड़ी भी इच्छा शक्ति हो और सही सपोर्ट मिले तो परिणाम कुछ भी लाया जा सकता है। सीएम योगी ने सभी स्वच्छताकर्मियों से अपील की कि स्वच्छता कार्यक्रम को अब नए सिरे से प्रस्तुत करना है। स्वच्छता का विशेष अभियान चलाना होगा। आज हमने इसकी शुरुआत की है। अब सभी अधिकारी, कर्मचारी भी इस अभियान में जुटें। मां गंगा के प्रति हमारी कृतज्ञता ज्ञापित होनी चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि आपको सम्मानित करते हुए और आपके साथ सहभोज में हिस्सा बनते हुए हमारा मंत्रिमंडल अभिभूत है।

प्रयागराज स्मार्ट सिटी के रूप में चमक रहा

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 13 दिसंबर को प्रयागराज महाकुम्भ के शुभारंभ के लिए यहां आए थे। उससे पहले भी और उस दौरान भी उन्होंने बहुत सारा मार्गदर्शन दिया। भारत सरकार के सभी अधिकारी, सभी मंत्रालय इस आयोजन को उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर सफलता की नई ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए प्राण प्रण से जुटे थे। हर विभाग में अपने स्तर पर इस आयोजन में भरपूर सहयोग किया और इसमें आर्थिक रूप से भी सहयोग करते हुए प्रयागराज के कायाकल्प को सुनिश्चित किया। उन्होंने कहा कि आज महाकुम्भ के बहाने प्रयागराज शहर एक स्मार्ट सिटी के रूप में चमक रहा है।

प्रदेशवासियों ने प्रस्तुत किया आतिथ्य का उत्कृष्ट उदाहरण

सीएम योगी ने कहा कि जो भी प्रयागराज आया उसने दो बातों की सराहना जरूर की। एक स्वच्छता और स्वच्छता कर्मियों की तो दूसरी पुलिस के व्यवहार की। ऐसे लगता था जैसे यह सबका अपना आयोजन हो। पूरा परिवार मिलकर कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहा हो। यही नहीं, प्रयागराज वासियों ने भी इसे अपने घर का आयोजन बना लिया। जगह-जगह पर लंगर लगाए, अतिथियों का अभिवादन किया, अपनी परेशानी को भूल करके वह इस आयोजन का हिस्सा बने। जिस सिटी में 25 से 30 लाख लोग रहते हैं वहां अचानक 7-8 करोड़ लोग आ जाएंगे तो क्या स्थिति होती होगी। जिस घर में पांच सदस्य रहते हैं और अचानक 10 लोग आ जाएं तो हालत खराब हो जाती है और यहां तो 20-20 गुना लोग आ रहे थे, लेकिन प्रयागराज वासियों ने पूरे धैर्य के साथ, खुशी के साथ इसे अपना आयोजन बना दिया और प्रयागराज से प्रेरित होकर पूरे प्रदेश ने इसमें अपना योगदान किया। जिस मार्ग से तीर्थयात्री और श्रद्धालु, पूज्य संत गए, उनके अभिनंदन और स्वागत के लिए प्रदेश वासी वहां नजर आए। प्रदेशवासियों ने आतिथ्य का जो उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है उसके लिए उनका हृदय से अभिनंदन करता हूं।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ का औपचारिक समापन, सीएम योगी ने लगाई झाड़ू, संगम घाट पर किया गंगा पूजन

सफाई कर्मचारियों के साथ सीएम योगी ने भोजन किया

इससे महाकुंभ 2025 के सकुशल संपन्न होने पर बृहस्पतिवार को यहां गंगा की विधि विधान से पूजा अर्चना की।यहां जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से अरैल में बने हेलीपैड पर उतरे और वहां से संगम गए जहां पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने मां गंगा की पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता भी मौजूद थे। आदित्यनाथ ने गंगा की पूजा अर्चना के साथ ही गंगा आरती भी की और घाट वापस लौटते समय साइबेरियाई पक्षियों को दाना भी खिलाया।सफाई कर्मचारियों के साथ सीएम योगी ने साथ भोजन किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें