एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री हो गए पसीने-पसीने, एसी खराब होने से हुई फजीहत
इस बाबत एक यात्री ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डाला है, जहां यात्री परेशान और हलकान दिख रहे हैं। विमान के दिल्ली पहुंचने के बाद कई यात्रियों ने इसकी शिकायत विभिन्न माध्यमों से विमानन कंपनी को की है।

पटना से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में रविवार को यात्रियों की फजीहत झेलनी पड़ी। दरअसल, यात्रियों की बोर्डिंग के बाद विमान के भीतर एसी ने काम करना बंद कर दिया, जिससे यात्री पसीने से तर-बतर हो गए। लगभग 45 मिनट तक यात्री उमस भरी गर्मी में विमान में कैद रहे। गनीमत यह थी कि विमान ने उड़ान नहीं भरी थी, अन्यथा बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता था। दूसरी तरफ यात्रियों के आक्रोशित होने के बाद विमान की तकनीकी खराबी दूर किया गया और एसी ठीक की गई।
जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान एक घंटे तक यात्री परेशान रहे। विमान के भीतर शाम सवा तीन बजे से लेकर चार बजे तक बिना एसी के पसीने से तर-बतर यात्री नैपकिन व अन्य मैगजीन से पंखा झलते रहे।
इस बाबत एक यात्री ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डाला है, जहां यात्री परेशान और हलकान दिख रहे हैं। विमान के दिल्ली पहुंचने के बाद कई यात्रियों ने इसकी शिकायत विभिन्न माध्यमों से विमानन कंपनी को की है।