Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi announced bonus for UP Roadways driver After sanitation workers many announcements for sailors

सीएम योगी ने सफाई कर्मचारियों के बाद इस विभाग के लिए बोनस का किया ऐलान, नाविकों के लिए कई घोषणाएं

महाकुंभ का औपचारिक समापन करने सीएम योगी गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान महाकुंभ में दिन रात मेहनत करने वाले विभागों के लिए सौगातों का ऐलान किया है।

Yogesh Yadav महाकुंभ नगर वार्ताThu, 27 Feb 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on
सीएम योगी ने सफाई कर्मचारियों के बाद इस विभाग के लिए बोनस का किया ऐलान, नाविकों के लिए कई घोषणाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सफाईकर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने के बाद रोडवेज की बसों के संचालन से जुड़े चालकों के लिए 10 हजार रुपए अतिरक्ति बोनस का ऐलान किया। इसके साथ ही नाविकों के योगदान की सराहना करते हुए उनके लिये भी कई बड़ी घोषणाएं कीं। सीएम योगी ने कहा कि नाव चालकों को सरकार विशेष सुविधाएं देगी। इसके तहत पहले नाविकों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके बाद नाव के लिए पैसा और पांच लाख रुपए तक बीमा कवर की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। त्रिवेणी संकुल में नाविकों से संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के भव्य, दिव्य व सफल आयोजन में नाविकों के योगदान की सराहना की और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान भारत माता की जय, गंगा मैया की जय और हर गंगा के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से निषादराज ने त्रेता युग में भगवान श्रीराम को गंगा पार कराया था, उसी परंपरा को आज भी हमारे नाविक निभा रहे हैं। करोड़ों लोगों ने संगम में पहली बार स्नान किया। जिसमें नाव चालकों की विशेष भूमिका रही है। इसीलिए आज हम सभी आपके स्वागत के लिए यहां उपस्थित हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि श्रृंगवेरपुर में भगवान श्रीराम और निषादराज की इतनी बड़ी प्रतिमा यहां स्थापित की गई।

ये भी पढ़ें:इन कर्मचारियों को योगी सरकार का डबल गिफ्ट, 10 हजार का बोनस; मानदेय भी बढ़ेगा

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में मत्स्य पालन से जुड़े हुए सभी लोगों के कल्याण के लिए डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री कोष से एक योजना के तहत नाव उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए हर नाविक का पंजीकरण होगा और उसे सुरक्षा बीमा भी मिलेगा। किसान आपदा योजना के तहत मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना की तरह ही आपदा पर 5 लाख की सहायता उपलब्ध कराई जाती है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ के अंतिम दिन वायुसेना की 'महासलामी', संगम के आसमान में बनाया त्रिशूल

ऐसे ही नौका संचालन से जुड़े लोगों को भी यह सुविधा मिले, इसके लिए उनका रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। नाव के लिए पैसे उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही, जिनका स्वास्थ्य बीमा कवर नहीं है, उन्हें आयुष्मान भारत योजना से जोड़कर 5 लाख का बीमा कवर भी करवाएंगे। नाव संचालन से जुड़े लोगों को विशेष सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। इसमें नाविकों ने अपनी ऐतिहासिक भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि इन 45 दिनों में प्रत्येक नाविक ने अपनी मेहनत से लाखों रुपये कमाए होंगे। इतना बड़ा व्यवसाय पहले कभी देखने को नहीं मिला। यह सिर्फ व्यवसाय नहीं, बल्कि पूर्वजों की परंपरा का पालन भी है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया के एडिटेड VIDEO वायरल, सुसाइड की दी धमकी

योगी आदित्यनाथ ने सिंचाई विभाग की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर संगम में इतना जलस्तर वर्षों बाद देखा गया। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि यह महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। इसके बाद नाविक संघ के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ के सहयोग की वजह से नाविकों को बहुत बड़ा रोजगार का अवसर मिला है। इसके बाद उन्होंने मांगों को लेकर एक पत्र भी मुख्यमंत्री को सौंपा है।

मुख्यमंत्री ने नाविकों के बाद यूपी रोडवेज के चालकों से भी संवाद किया और महाकुंभ के दौरान उनकी सेवाओं की प्रशंसा की। उन्होंने महाकुंभ में रोडवेज की बसों के संचालन से जुड़े चालकों के लिए 10 हजार रुपए अतिरक्ति बोनस का ऐलान किया। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की बसों के माध्यम से महाकुंभ में 3.75 करोड़ यात्री को उनके गंतव्यों तक पहुंचाया गया। अनेक ऐसे यात्रियों के लिए रोडवेज बड़ा सहारा बना, जहां रेलवे की सुविधा नहीं है। प्रदेश सरकार ने प्रत्येक गांव को रोडवेज से जोड़ने का जो प्रयास किया था, उसके माध्यम से गांव-गांव से लोग महाकुम्भ पहुंच सके। उन्होंने परिवहन चालकों की अथक मेहनत की प्रशंसा करते हुए कहा कि रोडवेज चालकों ने बिना थके लोगों को महाकुम्भ की यात्रा कराई, उसके लिए उनका अभिनंदन करता हूं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें