Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After 16 years of love marriage the husband tried to kill his wife to grab her property

16 साल पहले जिससे की लव मैरिज, अब वही बना जान का दुश्मन; पति की प्रताड़ना से तंग आकर थाने पहुंची बीवी

  • यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां लव मैरिज के 16 साल पति ही पत्नी के जान का दुश्मन बन गया। वह बीवी की संपत्ति हड़पड़क उसे जान से मार देना चाहता है। उधर पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, कानपुरMon, 30 Dec 2024 04:20 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के कानपुर की रहने वाली रितिका को क्या पता था कि लव मैरिज के 16 साल बाद उसका पति ही जान का दुश्मन बन जाएगा। पत्नी से बेहद प्यार करने वाला धीरज ही अब बीवी की संपत्ति हड़पकर जान से मार देना चाहता है। इस हाई प्रोफाइल मामले में ग्वालटोली पुलिस ने रितिका की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही धीरज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सिविल लाइंस के रामेश्वरम् अपार्टमेंट में रहने वाली रितिका थापर के मुताबिक विष्णुपुरी के रहने वाले धीरज थापर ने 11 फरवरी 2008 को आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह किया था। अगले माह 19 मार्च को शादी का पंजीकरण कराया। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही धीरज ताने देने लगा कि तुमसे लव मैरिज करके मैं फंस गया। अपनी हैसियत के अनुसार कहीं और शादी करता तो करोड़ों का दहेज मिलता। आए दिन मारपीट करने लगा।

इसकी जानकारी रितिका ने मां को दी तो उन्होंने मई 2008 में ही समारोह करके पांच लाख रुपये, तोहफे और ज्वैलरी दी। इसके बाद भी धीरज का व्यवहार नहीं बदला। 7 अक्टूबर 2010 को बेटी को जन्म दिया तो उलाहना मिलने लगा। 19 जुलाई 2017 को बेटे को जन्म दिया तो लगा अब सब कुछ ठीक हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बेटे के होने पर मां ने एक बार फिर धीरज और उनके परिवार को मांग के अनुसार तोहफे दिए।

ये भी पढ़ें:विदेश की नौकरी छोड़ दूसरे प्रयास में IPS बनीं अंजलि विश्वकर्मा, देखें फोटो

आरोप है कि जुलाई 2021 में धीरज ने स्त्रीधन हड़पकर घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह रामेश्वरम् अपार्टमेंट में रहने लगी। आरोप है कि तीन दिंसबर 2024 की रात 9:30 बजे धीरज अपार्टमेंट में घुस आए और फोन करके नीचे बुलाया। वह अपने दोनों बच्चों के साथ नीचे पहुंची तो धीरज बच्चों के सामने ही गाली-गलौज करने लगा। फ्लैट नाम न करने पर जान से मरवाने की धमकी दी और अभद्र व्यवहार किया। मारपीट करते हुए गला दबाया और सिर पकड़कर कार की बोनट पर दे मारा जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। ग्वालटोली इंस्पेक्टर दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि धीरज को जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें:जूता-जूता मारूंगा...ओपी राजभर के वायरल वीडियो को अरुण ने बताया डीप फेफ
ये भी पढ़ें:परिजनों की डांट से नाराज प्रेमिका ने सिंदूर में तेल मिलाकर पीया,प्रेमी ने दी जान

यूपी के कानपुर की रहने वाली रितिका को क्या पता था कि लव मैरिज के 16 साल बाद उसका पति ही जान का दुश्मन बन जाएगा। पत्नी से बेहद प्यार करने वाला धीरज ही अब बीवी की संपत्ति हड़पकर जान से मार देना चाहता है। इस हाई प्रोफाइल मामले में ग्वालटोली पुलिस ने रितिका की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही धीरज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सिविल लाइंस के रामेश्वरम् अपार्टमेंट में रहने वाली रितिका थापर के मुताबिक विष्णुपुरी के रहने वाले धीरज थापर ने 11 फरवरी 2008 को आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह किया था। अगले माह 19 मार्च को शादी का पंजीकरण कराया। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही धीरज ताने देने लगा कि तुमसे लव मैरिज करके मैं फंस गया। अपनी हैसियत के अनुसार कहीं और शादी करता तो करोड़ों का दहेज मिलता। आए दिन मारपीट करने लगा।

इसकी जानकारी रितिका ने मां को दी तो उन्होंने मई 2008 में ही समारोह करके पांच लाख रुपये, तोहफे और ज्वैलरी दी। इसके बाद भी धीरज का व्यवहार नहीं बदला। 7 अक्टूबर 2010 को बेटी को जन्म दिया तो उलाहना मिलने लगा। 19 जुलाई 2017 को बेटे को जन्म दिया तो लगा अब सब कुछ ठीक हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बेटे के होने पर मां ने एक बार फिर धीरज और उनके परिवार को मांग के अनुसार तोहफे दिए।

आरोप है कि जुलाई 2021 में धीरज ने स्त्रीधन हड़पकर घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह रामेश्वरम् अपार्टमेंट में रहने लगी। आरोप है कि तीन दिंसबर 2024 की रात 9:30 बजे धीरज अपार्टमेंट में घुस आए और फोन करके नीचे बुलाया। वह अपने दोनों बच्चों के साथ नीचे पहुंची तो धीरज बच्चों के सामने ही गाली-गलौज करने लगा। फ्लैट नाम न करने पर जान से मरवाने की धमकी दी और अभद्र व्यवहार किया। मारपीट करते हुए गला दबाया और सिर पकड़कर कार की बोनट पर दे मारा जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। ग्वालटोली इंस्पेक्टर दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि धीरज को जेल भेज दिया गया है।|#+|

दोनों फ्लैट नाम करने का बना रहा था दबाव

रितिका ने बताया कि उन्होंने प्रसाईडा वेलनेश प्राइवेट लिमिटेड में बतौर डायरेक्टर कार्य किया था। इसकी कमाई से उन्होंने चित्रकूट अपार्टमेंट और डिवनिटी अपार्टमेंट में एक-एक फ्लैट लिया था। इन्हीं फ्लैट को धीरज अपने नाम करने का दबाव बना रहा था। इसे लेकर रितिका ने वर्ष 2022 में धीरज पर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया था

अगला लेखऐप पर पढ़ें