भाभी पर अवैध संबंधों का शक, देवर ने सबक सिखाने के लिए दो साल के भतीजे को काट डाला
लखीमपुर खीरी में सोमवार दोपहर एक कलयुगी चाचा ने 2 साल के भतीजे की बांके से काटकर हत्या कर दी। फिर खून से सना बांका लेकर थाने पहुंच गया और अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
यूपी के लखीमपुर खीरी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां सोमवार दोपहर एक कलयुगी चाचा ने 2 साल के भतीजे की बांके से काटकर हत्या कर दी। फिर खून से सना बांका लेकर थाने पहुंच गया और सारी सच्चाई बता दी। युवक की बात सुनकर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसे हिरासत में ले लिया। उसकी निशानदेही पर कस्बे से दो किलोमीटर दूर खेत से बच्चे का शव बरामद किया गया। ग्रामीणों के मुताबिक भाभी पर अवैध संबंधों का शक था।
ये घटना निघासन थाना क्षेत्र का है। इंद्रपुरी के रहने वाले कौशल ने बताया कि उसका छोटा भाई अनिल का कई दिनों से उससे झगड़ा कर रहा था। अनिल सोमवार दोपहर उसके 2 साल बेटे हिमांशु को बिस्कुट दिलाने के बहाने बहलाकर ले गया और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद जब कौशल ने अनिल को फोन किया तो उसने बच्चे की हत्या कर देने की बात कही। कौशल के थाने पहुंचने से पहले आरोपी अनिल खुद खून से सना बांका लेकर निघासन थाने पहुंच गया। थाने में उसने भतीजे हिमांशु की बांके से काटकर हत्या किए जाने की बात स्वीकार की।
इस मामले में सीओ निघासन महक शर्मा ने बताया कि आरोपी को तुरंत हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर बच्चे का शव बरामद किया गया। आरोपी ने बच्चे के सिर पर बांके से कई प्रहार किए थे। शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि आरोपी अनिल शराबी प्रवृत्ति का है और अपने भाई-भाभी को सबक सिखाना चाहता था। साथ ही, उसे भाभी पर अवैध संबंधों का भी शक था। इसके चलते ही उसने इस वारदात को अंजाम दिया।
उन्नाव में हाफ एनकाउंटर
उन्नाव जिले के बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने 90 वर्षीय एक वृद्ध महिला की हत्या और लूट के मामले में वांछित दो आरोपियों को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि बेहटा मुजावर पुलिस गोशाकुतुब पुलिया के पास नहर पटरी पर लगभग 11 बजे वाहनों की जांच कर रही थी। उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने जांच के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोका लेकिन मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे युवक ने पुलिस पर गोलीबारी कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लगी।