Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़numbers from meerut and saharanpur were connected to pakistan s whatsapp group nia and ats in action

पाकिस्तान के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े थे मेरठ और सहारनपुर के नंबर, ऐक्‍शन में एनआईए और एटीएस

  • एनआईए और एटीएस टीम मेरठ के कस्बा खिवाई पहुंची और दो मकानों पर छापा मारा। यहां पहले जिस महकार से पूछताछ की गई थी, वह घर पर नहीं मिला। इसके बाद एनआईए ने दूसरे किशोर के घर पहुंचकर पूछताछ की। परिवार से बातचीत कर किशोर को एनआईए टीम अपने साथ पुलिस चौकी ले आई।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, हिटी, मेरठ/सरूरपुरWed, 12 March 2025 09:53 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े थे मेरठ और सहारनपुर के नंबर, ऐक्‍शन में एनआईए और एटीएस

पाकिस्तान के व्हाट्सएप ग्रुप में मेरठ और सहारनपुर मंडल के कुछ लोगों के मोबाइल नंबर जुड़े थे। करीब छह महीने पहले इसकी जानकारी के बाद एनआईए और यूपी एटीएस जांच में जुटी है। छानबीन के लिए एनआईए और एटीएस टीम मंगलवार को दोबारा सरूरपुर के खिवाई कस्बा पहुंची। यहां थाने में आमद दर्ज कराने के बाद एक किशोर से पूछताछ की गई। कई घंटों तक पूछताछ होती रही और मोबाइल की जांच की गई। इस दौरान कस्बे में हड़कंप मचा रहा। स्थानीय थाना पुलिस और खुफिया विभाग भी सक्रिय रहा। किशोर के बयान दर्ज करने के बाद टीम दिल्ली लौट गई।

कस्बा खिवाई के कुछ युवकों के मोबाइल नंबर पाकिस्तान के लोगों द्वारा बनाए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े हैं। इस जानकारी के बाद एनआईए और यूपी एटीएस टीम करीब छह माह से जांच में लगी है। छह अक्टूबर 2024 को एनआईए और एटीएस ने खिवाई में दो मकानों में दबिश दी थी। खिवाई की मस्जिद में काम करने वाले महकार को हिरासत में लिया था और पूछताछ के बाद महकार को छोड़ दिया था।

ये भी पढ़ें:मोबाइल पर बात करते ड्राइविंग का दुष्‍परिणाम, 2 बसों की टक्‍कर, 1 की मौत; 17 घायल

इसी मामले में मंगलवार शाम एनआईए और एटीएस टीम दोबारा कस्बा खिवाई पहुंची और दो मकानों पर छापा मारा। यहां पूर्व में जिस महकार से पूछताछ की गई थी, वह घर नहीं मिला। इसके बाद एनआईए ने दूसरे किशोर के घर पहुंचकर पूछताछ की। परिवार से बातचीत कर किशोर को एनआईए टीम अपने साथ खिवाई पुलिस चौकी ले आई। चौकी पर ही किशोर से पूछताछ की और मोबाइल की जांच की। किशोर ने एनआईए को बताया कि 2023 में पाकिस्तान के किसी व्हाट्सएप ग्रुप में उसका नंबर जुड़ गया था, लेकिन ग्रुप की गतिविधियां देखकर उसने ग्रुप छोड़ दिया था। टीम ने किशोर के बयान दर्ज किए। पूछताछ के बाद टीम किशोर को परिजनों के सुपुर्द कर गई।

ये भी पढ़ें:होली के दिन जुमे की नमाज के टाइम पर फिर फंसा पेंच, संभल मस्जिद के सदर ने ये कहा

एनआईए टीम के अफसरों ने बताया किशोर का नंबर पाकिस्तान के उसी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ा था, जिसमें मेरठ समेत यूपी और अन्य राज्यों के कई शहर के लोगों के नंबर थे। किशोर के बयान लिए हैं और किशोर को गवाह बनाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।