Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़consequences of driving while talking on mobile 2 buses collide on agra road in hathras one dies 17 wounded

मोबाइल पर बात करते ड्राइविंग का दुष्‍परिणाम, आगरा रोड पर 2 बसों की टक्‍कर, एक की मौत; 17 घायल

  • हाथरस डिपो की रोडवेज बस के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से उत्तराखंड रोडवेज के ड्राइवर सहित 3 लोगों को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, हाथरसWed, 12 March 2025 09:35 AM
share Share
Follow Us on
मोबाइल पर बात करते ड्राइविंग का दुष्‍परिणाम, आगरा रोड पर 2 बसों की टक्‍कर, एक की मौत; 17 घायल

Accident in Hathras: उत्‍तर प्रदेश के हाथरस में 2 रोडवेज बसों की आमने-सामने की टक्‍कर हो गई है। यह हादसा, हाथरस के कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव मीतई के पास आगरा रोड पर तड़के करीब 3 बजे हुआ। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। रोडवेज बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। हाथरस डिपो की रोडवेज बस के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से उत्तराखंड रोडवेज के ड्राइवर सहित तीन लोगों को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने हादसे में मारे गए हाथरस डिपो की बस के ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्‍त काठगोदाम डिपो का बस ड्राइवर बस चलाते हुए मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था।

तड़के 3 बजे के करीब उत्तराखंड के काठगोदाम डिपो की रोडवेज बस आगरा की ओर जा रही थी। वहीं हाथरस डिपो की बस आगरा की ओर जा रही थी। इसी दौरान उत्तराखंड डिपो के ड्राइवर यूनुस (उम्र 47 वर्ष) पुत्र अनवर निवासी अलीनगर किच्छा उधम सिंह नगर उत्तराखंड के पास किसी का फोन आया और वह बस चलाते हुए फोन पर बात करने लगा। जिससे बस अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही हाथरस डिपो की बस से भिड़ गई। जिससे हाथरस डिपो के बस चालक 52 वर्षीय विजय सिंह पुत्र कल्याण सिंह निवासी टिकैत अरौठा सादाबाद की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:होली के दिन जुमे की नमाज के टाइम पर फिर फंसा पेंच, संभल मस्जिद के सदर ने ये कहा

हादसे से मौके चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। यहां पर पुलिस पहुंच गई, पुलिस ने सभी घायलों को तुरन्त में जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर विजय सिंह को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। वहीं घायल बदायूं निवासी भानपाल, हल्द्वानी निवासी राजेंद्र और उत्तराखंड रोडवेज के चालक यूनिस को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया है।

ये भी पढ़ें:अपने विधायकों की परफार्मेंस से बेचैन सपा, संभावित बागी समय रहते होंगे चिह्नित

ये हुए घायल

राजेंद्र पुत्र गोपाल निवासी जवाहर नगर टनकपुर रोड हल्द्वानी उत्तराखंड, भानपाल पुत्र रामपाल, हरीश व राजकुमार पुत्र हरपाल निवासीगण फैजगंज बेहटा बदायूं, राहुल पुत्र फौरन सिंह निवासी लहरा खंडोली आगरा, जयवीर सिंह पुत्र हरि सिंह, पवन पुत्र जयवीर, भावना पत्नी जयवीर, तमन्ना पुत्री जयवीर निवासीगण गांव पुरैनी थाना सहपऊ धौलपुर राजस्थान, उत्तराखंड रोडवेज चालक यूनुस पुत्र अनवर निवासी अलीनगर किच्छा उधम सिंह नगर उत्तराखंड, शंकर राय पुत्र नीरज राय, सुभद्रा राय पत्नी किशोर शिखाधार, गौतम सरकार पुत्र गोपाल सरकार, पिंकी ज्ञान पत्नी गौतम सरकार निवासीगण सूनाबेड़ा कोरापुट उड़ीसा, अरुण कुमार पुत्र सुरेश सिंह निवासी श्यामपुर हादीपुर थाना भोजपुर मुरादाबाद, मोनू पुत्र चंद्रपाल निवासी रूद्रपुर उत्तराखंड और हाथरस डिपो के कंडक्टर कमल कुमार शर्मा पुत्र गोपाल शर्मा निवासी कैमथल थाना इगलास अलीगढ़ घायल हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।