एडीजी व डीआईजी ने लिया जुमे की नमाज व ईद उल अजहा की तैयारी को लेकर जायजा
Muzaffar-nagar News - एडीजी व डीआईजी ने लिया जुमे की नमाज व ईद उल अजहा की तैयारी को लेकर जायजा

मेरठ जोन के एडीजी व सहारनपुर रेंज के डीआईजी ने जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ जुमे की नमाज व आगामी ईद उल अजहा की तैयारी को लेकर खालापार थाना क्षेत्र एवं ईदगाह पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। खालापार में कई लोगों से वार्ता कर शांति की अपील की। साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। शुक्रवार को जुमे की नमाज व आगामी छह जून को ईद उल अजहा पर्व को जनपद मुजफ्फरनगर में सकुशल सम्पन्न कराने, आपसी सौहार्द बनाये रखने तथा कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु शुक्रवार को एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर, सहारनपुर रेंज के डीआईजी अभिषेक सिंह व एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत द्वारा पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र खालापार में भ्रमणशील रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
अधिकारियों द्वारा द्वारा धार्मिक स्थल व ईदगाह का निरीक्षण करते हुए धर्मगुरुओं एवं स्थानीय लोगों से वार्ता की। अधिकारियों द्वारा डयूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिस बल को सतर्क दृष्टि रखते हुए डयूटी करने के निर्देश दिए। साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने व सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट शेयर न करने की अपील की। इस दौरान सीओ सिटी राजू कुमार साव, सीओ मंडी रुपाली राय चौधरी, थाना प्रभारी खालापार महावीर सिंह चौहान सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।