Innovative Farming Jagraj Singh Implements Drip Irrigation and Solar Pump for Increased Profit ड्रिप प्रणाली से हो रही खेती देखने किसान के खेत में पहुंचे डीएम , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsInnovative Farming Jagraj Singh Implements Drip Irrigation and Solar Pump for Increased Profit

ड्रिप प्रणाली से हो रही खेती देखने किसान के खेत में पहुंचे डीएम

Muzaffar-nagar News - ड्रिप प्रणाली से हो रही खेती देखने किसान के खेत में पहुंचे डीएम

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 16 May 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
ड्रिप प्रणाली से हो रही खेती देखने किसान के खेत में पहुंचे डीएम

जानसठ क्षेत्र के गांव नाईपुरा निवासी किसान जगराज सिंह के द्वारा ड्रिप प्रणाली से खेती की जा रही है। जिसे देखने के लिए डीएम उमेश मिश्रा, उप कृषि निदेशक संतोष कुमार के साथ किसान के खेत में पहुंचे। किसान के द्वारा 16 एकड़ में की जा रही खेती का डीएम ने निरीक्षण किया। जिसमें 5 एकड में मक्का, लगभग-7 एकड तरबूज एंव खरबूज की खेती, 4 एकड़ खेत में हरी मिर्च की खेती की जा रही है। किसान जगराज सिंह के खेत पर उद्यान विभाग द्वारा अनुदानित ड्रिप सिस्टम लगा हुआ है। कृषि विभाग द्वारा पीएम कुसुम योजना के अन्तर्गत 5 एचपी का सोलर पम्प स्थापित है।

किसान ने बताया कि प्रति एकड तरबूज/खरबूज से हमे लगभग 50 हजार का लाभ प्राप्त होता है। इसके बाद इसी खेत में खरीफ मक्का उत्पादन कर लगभग 50 हजार रूपये प्रति एकड बचत होती है। पुन: रबी मौसम में इसी खेत में सब्जी का उत्पादन कर लगभग 50 हजार रूपये की बचत होती है। इस प्रकार वर्ष में एक एकड से 1 से 1.50 लाख रूपये की बचत होती है। इसी प्रकार मक्का, आलू और मेथी का उत्पादन कर प्रति एकड 1.50 लाख रूपये तक का वार्षिक लाभ प्राप्त कर रहे है। उन्होंने बताया गया कि ड्रिप सिचाई के साथ उर्वरक का उपयोग करते है जिससे उर्वरक खपत में बचत होती है। कुल लागत में कमी होती है। कृषक द्वारा बताया गया कि वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग खेती के लिए कर रहे है। जिससे रसायनिक उर्वरकों पर निर्भरता कम हुई एंव स्वास्थ्य खाद्यान्न प्राप्त हो रहा है। डीएम द्वारा कृषक जगराज सिंह को सुझाव दिया गया कि अपने क्षेत्र में इसी प्रकार से कम से कम 100 कृषको को प्रेरित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।