मेधावियों और अभिभावकों का हुआ सम्मान
Gangapar News - उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में स्कूल टापर्स रहे

सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में स्कूल टापर्स रहे छात्रों एवं उनके अभिभावकों को उरुवा ब्लॉक के मनु का पूरा स्थित चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल परिवार द्वारा प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, मेडल एवं अंगवस्त्रम के साथ सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की गई। सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले सात छात्रों में अरसलान अंसारी,अनन्या केसरी,प्रिंस यादव,राधा पटेल,करन यादव, मयंक गुप्ता एवं फ़िज़ा अंसारी तथा उनके अभिभावक क्रमश: खलिलुद्दीन अंसारी, गोपाल जी केसरी, जगदीश यादव, रूप नाथ सिंह, विजय बहादुर यादव, विनोद कुमार गुप्ता तथा सिराजुद्दीन अंसारी को सम्मानित किया गया।
अभिभावकों का स्वागत प्रिंसिपल एन्टोनियो कुमार ने किया। डायरेक्टर अखिलेश मिश्र ने अभिभावकों एवं छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।