Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSalesman Embezzles 7 15 Lakh from Wine Shop Threatens Manager with Father

वाइन शॉप से सेल्समैन ने पार कर दिए 7.15 लाख, केस दर्ज

Moradabad News - मुरादाबाद में कांठ रोड पीवीआर मॉल की वाइन शॉप में सेल्समैन अंकुश सैनी ने 7 लाख 15 हजार रुपये की शराब की बिक्री में धोखाधड़ी की। जब मैनेजर नितिन जैन ने पैसे वापस मांगने की कोशिश की, तो अंकुश और उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 10 Dec 2024 11:13 PM
share Share
Follow Us on

मुरादाबाद। कांठ रोड पीवीआर मॉल स्थित वाइन शॉप से सेल्समैन ने शराब बिक्री के 7 लाख 15 हजार रुपये पार कर दिए। स्टॉक चेक करने के बाद मैनेजर ने उससे पैसे वापस करने की बात कही। बाद में आरोपी में मैनेजर को पिता के साथ मिलकर धमकी देने लगा। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज किया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के मानपुर निवासी नितिन जैन ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह कांठ रोड पीवीआर मॉल में स्थित वाइन शॉप में मैनेजर हैं। उस दुकान में कटघर के दस सराय डबल फाटक निवासी अंकुश सैनी सेल्समैन के रूप में जनवरी 2023 से काम कर रहा था। कैश का काम वहीं देखता था। नितिन का आरेाप है कि एक जुलाई 2024 को जब उन्होंने वाइन शॉप का स्टॉक चेक किया तो पता चला कि करीब 7 लाख 15 हजार रुपये की शराब कम है। इस बारे में अंकुश सैनी से पूछा तो वह टालमटोल करने लगा।

नितिन के अनुसार उसने रकम वापस करने की बात कही। लेकिन उसके बाद से दुकान पर नहीं आया। नितिन के अनुसार 5 दिसंबर को जब वह आरोपी के घर पैसे मांगने गए तो आरोपी अंकुश और उसके पिता ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी सेल्समैन और उसके पिता राधेश्याम सैनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें