RRK School Hosts Talent Hunt Show Celebrating Student Skills टैलेंट हंट शो में बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsRRK School Hosts Talent Hunt Show Celebrating Student Skills

टैलेंट हंट शो में बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

Moradabad News - आरआरके स्कूल में 'टैलेंट हंट शो' का आयोजन हुआ, जिसमें नृत्य, गायन, भाषण, कविता, कहानी और वाद्य यंत्र में छात्रों ने प्रतिभा दिखाई। प्रधानाचार्या वंदना छाबड़ा ने बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 16 May 2025 07:49 PM
share Share
Follow Us on
टैलेंट हंट शो में बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

आरआरके स्कूल में शुक्रवार को 'टैलेंट हंट शो' का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्रधानाचार्या वंदना छाबड़ा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन करके किया। आयोजन नर्सरी से कक्षा पांच तक के छात्रों के बीच हुआ, जिसमें नृत्य कौशल में अविका, प्रिशा व नकुल ने बाजी मारी। गायन कौशल में ध्रुव, वरदान व अग्रिम ने स्थान प्राप्त किया। भाषण कौशल में सान्वी व आराध्या ने बाजी मारी । कविता कौशल में विशेष, अभ्युदय व गरिमा ने स्थान प्राप्त किया। कहानी कौशल में काश्वी, वमिका व इति मिश्रा ने बाजी मारी। वाद्य यंत्र में आरव व कैश्यु ने स्थान प्राप्त किया।

क्यूब सॉल्विंग में यश व विहान विजेता रहे। प्रधानाचार्या ने बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि हमें अपनी प्रतिभा को छिपाना नहीं चाहिए बल्कि उसका प्रदर्शन करना चाहिए। संचालन कक्षा-नौ की छात्रा आयुषी, खालिदा ने किया। इस अवसर पर तरुणा वर्मा, रजनी मेहता, शैफाली शर्मा, पूजा, चंद्रा, कविता, आशिमा, जया आदि मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।