ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर बनवाने का झांसा देकर 4.31 लाख ठगे
Moradabad News - कटघर थाना क्षेत्र के एक युवक को ब्लॉक कोआर्डिनेटर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर चार लोगों ने 4.31 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया। युवक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की...

कटघर थाना क्षेत्र के युवक की ब्लॉक कोआर्डिनेटर के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर चार लोगों ने 4.31 लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपियों ने फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिया। अब रकम वापस मांगने पर धमकी देने लगे। युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना कटघर के गुलाबबाड़ी निवासी अमित कुमार ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह गुलाबबाड़ी में नैना ट्रेवल्स का ऑफिस चलाता था। संभल के असमोली थाना के गांव बाबूगढ़ निवासी आरिफ खान वहां आनाजाना था। अमित के अनुसार 16 जुलाई 2023 को आरिफ खान लखनऊ के रियाजुल, जावेद और हुकुम सिंह को साथ लेकर उसके पास आया।
आते ही आरोपियों ने बताया कि हुकुम सिंह की लैंड क्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है और वह तुम्हारे बेटे आदर्श की नौकरी ब्लॉक कोआर्डिनेटर के पद पर लगा देंगे, जिसमें 18 हजार रुपये मासिक वेतन मिलेगा। एक साल बाद वेतन 50 हजार रुपये मासिक हो जाएगा। आरोपियों ने यह भी कहा कि सिक्योरिटी के तौर पर 5 लाख रुपये देने होंगे। इसके बाद आरोपियों ने 1 लाख 61 हजार रुपये ऑनलाइन मोबाइल से और 3 लाख रुपये कैश ले लिए। रकम लेने के बाद आरोपियों ने 15 जुलाई 2024 को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिया। पीड़ित के अनुसार उनका बेटा आदर्श जब नियुक्ति पत्र लेकर बीडीओ के पास गया तो पता चला कि वह फर्जी है। पीड़ित अमित के अनुसार इस बारे में आरोपियों से शिकायत किया और पुलिस में तहरीर देने की बात कहा तो आरोपियों ने कई बार में तीस हजार रुपये वापस किए। शेष रकम देने में टालमटोल करते रहे। अब आरोपी रकम वापस मांगने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित के अनुसार आरोपी उसके बेटे की नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 4 लाख 31 हजार रुपये हड़प लिए हैं। मामले में एसएसपी ने कार्रवाई के आदेश दे दिए। इस संबंध में एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।