कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रतियोगिता का आयोजन
Rampur News - गांव अलीपुर के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों के बीच पहाड़ों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य गणितीय समझ, स्मरण शक्ति और आत्मविश्वास को बढ़ावा...

गांव अलीपुर ठेका स्थित कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों के मध्य एक से बीस तक के पहाड़ों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में गणितीय समझ, स्मरण शक्ति तथा आत्मविश्वास को बढ़ावा देना था। पहाड़ा प्रतियोगिता में तीन चरणों मौखिक, लिखित एवं त्वरित उत्तर के माध्यम से प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया। प्राथमिक स्तर से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः एंजेल, माहेनूर, आयशा व जैद ने प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक स्तर से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः यासीन, इलमा, मुशरिफ़ा ने प्राप्त किया। विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र एवं उपयोगी शैक्षिक सामग्री प्रदान की गई।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक नितिन राजपूत, राज कौर, मदन मोहन सिंह, गौरव त्यागी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।