युवती को अगवा करने के मामले में केस दर्ज
Gorakhpur News - महुआपार में बड़हलगंज इलाके में अपहरण और धमकी के मामले में महिला सहित तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया है। एक गांव निवासी ने अपनी 20 वर्षीय बेटी के अपहरण की शिकायत की है, जो 13 मई को घर से गायब हुई थी।...

महुआपार, हिन्दुस्तान संवाद। बड़हलगंज इलाके में अपहरण और धमकी देने के मामले में महिला सहित तीन व्यक्तियों पर केस दर्ज किया गया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 20 वर्षीय बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी 13 मई की शाम करीब 4 बजे से घर से गायब हो गई थी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को मनीष गौड़ निवासी ग्राम छोटी बेदौली बहला फुसलाकर भगा ले गया है। जब वह अपनी बेटी की शिकायत लेकर मनीष गौड़ के घर बैदौली पहुंचे तो अशोक गौड़ और उसकी पत्नी ज्ञानमती गाली गलौज और मारपीट पर उतारू हो गए।
पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।