घर के आसपास पानी न जमने दें, सफाई का रखें ख्याल
बिहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जागरूकता रैली आयोजित की। इसमें बताया गया कि डेंगू बुखार में एस्प्रीन या ब्रूफेन का उपयोग नहीं करना चाहिए, बल्कि पारासिटामोल ही प्रभावी है।...

बिहपुर,संवाद सूत्र। राष्ट्रीय डेंगू दिवस को लेकर शुक्रवार को बिहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें बताया गया की डेंगू बुखार में एस्प्रीन या ब्रूफेन दवा का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। इसमें पारासिटामोट ही कारगर दवा के रूप में काम करती है। घर में टूटे-फूटे बर्तन आदि में जल जमाव को निरंतर देखना चाहिए । कूलर के पानी का निरंतर बदलाव करना चाहिए । बिहपुर सीएचसी के डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि स्वस्थ व्यक्ति को बिमारी से पहले सचेत रहने की आवश्यकता होती है । बीमार व्यक्ति की सही से देखभाल किए जाने पर हॉस्पिटल आने की भी आवश्यकता नहीं रह जाती है।
मौके पर अस्पतालके के कई कमी भी मौजूद थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।