Fraud Allegation in Chaurichaura Man Claims 1 52 Lakh Misappropriated by Trusted Associate बैनामे में मिले 1.52 लाख रुपए सोखैती में ठगने का आरोप, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsFraud Allegation in Chaurichaura Man Claims 1 52 Lakh Misappropriated by Trusted Associate

बैनामे में मिले 1.52 लाख रुपए सोखैती में ठगने का आरोप

Gorakhpur News - चौरीचौरा में एक व्यक्ति ने अपने मित्र पर 1.52 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। उसने जमीन की रजिस्ट्री के दौरान यह राशि अपने विश्वासपात्र को रखवाई थी। जब उसने पैसे वापस मांगे, तो उसके मित्र ने सोखैती...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 17 May 2025 06:31 AM
share Share
Follow Us on
बैनामे में मिले 1.52 लाख रुपए सोखैती में ठगने का आरोप

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। जमीन की रजिस्ट्री में नगद मिले रुपये रखने के लिए मिले थे। घर पहुंच कर जब देने वाले ने अपना पैसा वापस मांगा तो रखने वाले ने कहा कि 1.52 लाख रुपए सोखैती में काट लिए गए हैं। इसके अलावा और रुपये देना पड़ेगा। पीड़ित ने सोखैती के नाम पर रुपए हड़पने वाले के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के अवधपुर शान्ति टोला निवासी कालीदास ने पुलिस को गांव के वीरेंद्र पुत्र पांचू के खिलाफ तहरीर दी है। कालीदास ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व उसने अपनी एक जमीन की रजिस्ट्री की थी।

जिसमें वीरेंद्र गवाह था। वह वीरेंद्र पर बहुत भरोसा करता था इसलिए रजिस्ट्री में मिले 1.52 लाख रुपए उसे रखने के लिए दे दिए। इसके बाद वीरेंद्र से अपना पैसा मांगा तो टालमटोल करने लगा। वीरेंद्र कभी कभार उनके घर आकर पूजा पाठ कर देता था। इसलिए वह उसे अपना गुरु मान बैठा था। 14 मई को जैसे ही उसके दरवाजे पर पहुंचा तो वीरेंद्र गाली देते हुए मारने के लिए दौड़ा लिया। वह बोल रहा है कि जो रुपये दिए थे, वह सोखैती में कट गए। अभी और रुपये देने पड़ेंगे। आरोप है कि वीरेंद्र ने सोखैती के नाम पर ठग लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।