मृतक व घायल की पत्नी ने अलग अलग कराई प्राथमिकी दर्ज
साईड स्टोरीसाईड स्टोरी दोनो तरफ से कुल 10 नामजद आरोपी बनाए गए बाराहाट(बांका) निज प्रतिनिधि बाराहाट थाना क्षेत्र के लौनी गांव

बाराहाट(बांका), निज प्रतिनिधि। बाराहाट थाना क्षेत्र के लौनी गांव में गुरूवार देर रात हुए डीजे विवाद को सुलझाने के दौरान मारपीट गोलीबारी की घटना को लेकर जख्मी कन्हाय राय की पत्नी चांदनी देवी एवं मृतक कार्तिक चौधरी की पत्नी मनीषा देवी के द्वारा बाराहाट थाना में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें कुल 10 नामजद आरोपी बनाया गया है। कन्हाय राय की पत्नी चांदनी देवी ने आवेदन में लिखा है कि वह अपने मायके लौनी गाँव पिछले 10 मई को आई थी। जहां पर एक शादी समारोह में वह हिस्सा ले रही थी। इसी दौरान शादी समारोह में डीजे संचालक मुन्ना राय डीजे बजा रहा था और डीजे के गाने पर बच्चे नाच गाना कर रहे थे ।
इसी क्रम में डीजे संचालक और बच्चों में विवाद हो गया । बीच बचाव के लिए उसके पति कन्हया राय पहुंचे उसके साथ भी मुन्ना राय का विवाद हो गया । इसी विवाद को सुलझाने के लिए बीती देर रात मुन्ना अपने कुछ सहयोगियों जिसमें कार्तिक चौधरी, रामशरण चौधरी, निरंजन यादव, जितेन्द्र कुमार एवं दो अज्ञात शामिल था, उसके मायके पहुंचा और बिना वजह के उसके पति के साथ गाली गलौज करने लगा। जब तक लोग कुछ समझ पाते उसके मुन्ना राय ने उसके पति पर गोली फायरिंग कर दी। गोली कन्हाय राय को बाए कंधे में जाकर लगी। ग्रामीण गोली की आवाज सुनकर जुट गए और ग्रामीणों के द्वारा मुन्ना राय के साथ आए लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के बाद सभी लोग भागने लगे। इसी क्रम में वहां पर दो मोटरसाइकिल, एक देसी कट्टा छूट गया । जिसको सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को सुपूर्द किया है। दूसरी ओर मृतक कार्तिक चौधरी की पत्नी मनीषा देवी ने पुलिस को दिए फर्द बयान में कहा है कि उसने डीजे विवाद का जिक्र करते हुए डीजे संचालक मुन्ना राय के कहने पर उनके पति कार्तिक चौधरी और रामशरण चौधरी, जितेंद्र चौधरी के साथ लोनी गांव जाने की बात कही। इसी क्रम में लोनी गांव में विवाद के दौरान रणजीत सिंह, संजीव सिंह, गौरीशंकर सिंह, राजन राय एवं गुरूराम राय के द्वारा लाठी तलवार के साथ कार्तिक चौधरी पर हमला किया गया। जख्मी कार्तिक चौधरी का प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गई। दीपक पासवान ने बताया कि लोनी गांव में हुए विवाद में दोनो ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें शामिल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।