Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsRLD Prepares for Jayant Chaudhary s Visit to Mawana on March 1

जयंत चौधरी के कार्यक्रम की तैयारी में जुटा रालोद

Meerut News - मेरठ में रालोद ने 1 मार्च को मवाना स्थित नवजीवन इंटर कॉलेज और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में केंद्रीय कौशल राज्यमंत्री जयंत चौधरी के स्वागत की तैयारी की है। सोमवार को पार्टी कार्यालय पर बैठक आयोजित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 24 Feb 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
जयंत चौधरी के कार्यक्रम की तैयारी में जुटा रालोद

मेरठ। रालोद ने एक मार्च को मवाना स्थित नवजीवन इंटर कॉलेज और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में होने वाले कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होने वाले केंद्रीय कौशल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी के स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में सोमवार को क्लेमेंट स्ट्रीट मेरठ कैंट स्थित पार्टी कार्यालय पर तैयारी बैठक बुलाई है। बैठक में रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रामशीष राय भी भाग लेंगे। यह जानकारी पार्टी के जिलाध्यक्ष मतलूब गौड और जिला महासचिव जयराज सिंह एडवोकेट ने दी। उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्र में मंत्री बनने के बाद एक मार्च को पहली बार मवाना पहुंच रहे हैं। वे वहां नवजीवन इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में भाग लेंगे और इसके बाद चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सोमवार को पार्टी कार्यालय पर तैयारी बैठक रखी गई है। सुबह 10 बजे शुरू होने वाली बैठक में पार्टी के सभी पदाधिकारी भाग लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें