Government School in Ghosi Adopts CCTV Technology for Enhanced Education सीसीटीवी से लैस हुआ पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsGovernment School in Ghosi Adopts CCTV Technology for Enhanced Education

सीसीटीवी से लैस हुआ पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली

Mau News - घोसी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली ने आधुनिक तकनीकी के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाकर शिक्षा में सुधार किया है। खंड शिक्षाधिकारी ने विद्यालय में CCTV प्रणाली का शुभारंभ किया। यह जनपद का पहला सरकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊThu, 15 May 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
सीसीटीवी से लैस हुआ पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली

घोसी। बड़े-बड़े कान्वेंट स्कूलों को टक्कर देता बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली आधुनिक तकनीकी के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के कमरे और परिसर अब सीसीटीवी कैमरों से लैश हो गया है। बुधवार को खंड शिक्षाधिकारी ने रिमोट का बटन दबाकर विद्यालय में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को चालू किया। अब इस विद्यालय में सीसीटीवी की निगरानी में शिक्षण कार्य सम्पादित किया जाएगा। जनपद में यह पहला सरकारी विद्यालय है, जहां सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित शिक्षा क्षेत्र घोसी अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली बेहतर शिक्षा एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हो गया है।

विभागीय निर्देशानुसार अपने को कुछ रोज नए प्रयोग एवं नवाचार के रूप में उदाहरण प्रस्तुत करता जा रहा है। बुधवार को विद्यालय में आठ सेट का छह सीसीटीवी कैमरा लगाया गया, जिसका शुभारंभ करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी घोसी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा विद्यालय की सुरक्षा एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सीसीटीवी अत्यंत उपयोगी है। विद्यालय के प्रति आकर्षण तो बढ़ेगा ही, विद्यालय प्रशासन अन्य दायित्वों के निर्वहन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। प्रधानाध्यापक डॉ. रामविलास भारती ने कहा तकनीकी युग में अपने को भी अत्याधुनिक बनाना होगा, तभी बेसिक शिक्षा को शानदार मुकाम दे सकते हैं। इसके लिए अपने हिस्से का कार्य सभी को करना होगा। शिक्षक अभाव में भी हमें सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना होगा, क्योंकि बच्चों का ज्ञान ही हम सबकी पहचान है। मौके पर विद्यालय प्रबंध की अध्यक्ष बदामी, पूर्व एआरपी डा. राम शिरोमणि, फकरे आलम, अनिल शर्मा एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।