Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsFive Arrested for Performing Stunts on Car in Kosikalan Vehicle Seized by Police

कार के बोनट और छत पर खड़े होकर रील बना रहे पांच पकड़े

Mathura News - शुक्रवार की देर रात्रि हाईवे पर कार के बोनट एवं छत पर खड़े होकर स्टंट कर रहे पांच लोगों को पुलिस ने पकड़कर शांतिभंग में चालान कर कार को सीज कर दिया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 18 Aug 2024 12:18 AM
share Share
Follow Us on

कोसीकलां। शुक्रवार की देर रात्रि हाईवे पर कार के बोनट एवं छत पर स्टंट कर रहे पांच लोगों को पुलिस ने पकड़कर शांतिभंग में चालान कर कार को सीज कर दिया है। शुक्रवार की रात करीब दस बजे हरियाणा की ओर से आ रही एक कार के बोनट एवं छत पर कुछ युवक सवार होकर स्टंट कर रहे थे। वहीं एक साथी कार चला रहा था। एक साथी उनकी रील बना रहा था और कार को हाईवे पर तेजी से दौड़ा रहे थे। वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाईवे पर स्टॉपर लगाकर रोकने का प्रयास किया तो कार चालक स्टॉपर को बचाते हुए कार को आगे भगा ले गया। पुलिस की सूचना पर अन्य टीम ने सामने से कार को बमुश्किल रुकवाया और पांच लोगों को कार सहित थाना ले गयी। कार को सीज करते हुए पांचों लोगों का शांतिभंग में चालान कर दिया। पकडे गये लोगों ने अपने नाम शाहरुख , मोनिस निवासी बल्लभगढ़ हरियाणा, जाबिर, सादिक, समीर निवासी सरायशाही कोसीकलां बताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें