Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़married woman returned to her parent s home on 12th day of marriage dead body found hanging along with her boyfriend

शादी के 12 वें दिन मायके लौटी विवाहिता, प्रेमी संग पेड़ से लटकती लाश मिली

  • गांववालों का कहना है कि दोनों ने खुद को फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। घटना की सूचना पाकर गांव और आसपास के इलाकों से लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल मे जुट गई है। शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, एटाWed, 26 Feb 2025 10:09 AM
share Share
Follow Us on
शादी के 12 वें दिन मायके लौटी विवाहिता, प्रेमी संग पेड़ से लटकती लाश मिली

उत्‍तर प्रदेश के एटा में शादी के 12 वें दिन मायके लौटी विवाहिता और उसके कथित प्रेमी के पेड़ से लटकते शव मिले हैं। गांववालों का कहना है कि दोनों ने खुद को फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। घटना की सूचना पाकर गांव और आसपास के इलाकों से लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल मे जुट गई है। शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार एटा के सकीट थाना क्षेत्र के अंगदपुर गांव के छोटेलाल जाटव की बेटी नीतू (उम्र 23 वर्ष) की शादी 14 फरवरी को हुई थी। शादी के बाद पहली बार विदा होकर दो दिन पहले ही वह अपने मायके आई थी। गांववालों का कहना है कि शादी से पहले नीतू और गांव के ही 30 वर्षीय वीरपाल लोधी को एक-दूसरे से प्रेम था। वीरपाल लोधी शादीशुदा था।

ये भी पढ़ें:यूपी में सुबह-सुबह एनकाउंटर, लॉरेंस बिश्रोई गैंग का बदमाश जितेंद्र मारा गया

गांववालों के मुताबिक 2007 में ही उसकी शादी हो चुकी थी। इस बात की जानकारी दोनों के परिवारों को हो गई थी। इस बीच 14 फरवरी को घरवालों ने नीतू की शादी एटा के सहावर क्षेत्र में करा दी। शादी के बाद पहली बार विदा होकर मायके पहुंची नीतू और उसका कथित प्रेमी वीरपाल मंगलवार की शाम को गायब हो गए थे।

ये भी पढ़ें:सरयू स्नान करती महिलाओं की फोटो-वीडियो बनाने पर रोक, घाट पर देर तक रहे तो पूछताछ

दोनों के परिवारों ने उनकी खूब तलाश की लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चल सका। गांववाले भी तलाश में जुटे थे लेकिन कहीं से कुछ जानकारी नहीं मिली। इसी बीच बुधवार की सुबह गांव के कुछ लोग खेतों की ओर गए हुए थे। इसी दौरान किसी की पेड़ से लटकते दोनों शवों पर नज़र पड़ी। पेड़ से लटकते दोनों शव देखकर लोग हैरान रह गए। लोगों ने पास जाकर देखा तो दोनों की पहचान हो गई। इसके बाद गांववालों ने तुरंत दोनों के परिवारीजनों को सूचना दी। यह बात गांव में भी फैल गई। देखते ही देखते मौके दोनों के परिवारीजनों के साथ ही बड़ी संख्‍या में गांववाले भी इक्‍ट्ठा हो गए। पुलिस ने दोनों शवों को पेड़ से उतरवाकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें