पीटने की बात करने वाले नहीं करते संविधान में विश्वास-डिंपल
Mainpuri News - बेवर। गुरुवार को मैनपुरी सांसद डिंपल यादव क्षेत्र के मोटा रोड पर जैतपुर पुलिया पर आयोजित भागवत कथा में पहुंची।

गुरुवार को मैनपुरी सांसद डिंपल यादव क्षेत्र के मोटा रोड पर जैतपुर पुलिया पर आयोजित भागवत कथा में पहुंची। कहा कि वक्फ बिल के बाद प्रदर्शन करने पर पीटने की बात करने वाले लोगों का संविधान में विश्वास नहीं है। प्रजातंत्र में शांतिपूर्वक प्रदर्शन लोगों का संवैधानिक अधिकार है। भाजपा विधायक द्वारा पीटने का बयान यह दर्शाता है कि भाजपा लोकतंत्र व संविधान में विश्वास नहीं करती है। सांसद ने कहा कि यूपी विकास की रास्ता से भटक गया है। स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, कन्या, विद्या धन, पेंशन सभी मामलों में सरकार विफल है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। इससे पूर्व सांसद डिंपल यादव ने कथा वाचक विवेक चैतन्य को सम्मानित किया। वहीं ग्राम अहमदपुर करुआमई में आयोजित कथा में कथावाचक पूनम शास्त्री को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। कथा वाचक ने सांसद को राधा कृष्ण की प्रतिमा भेंट की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।