Police Register Case Against Woman and Daughter for Fraud in Nautanwa झाड़-फूंक कर पैसा ऐंठने के मामले में दो महिलाओं पर दर्ज हुआ मुकदमा, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsPolice Register Case Against Woman and Daughter for Fraud in Nautanwa

झाड़-फूंक कर पैसा ऐंठने के मामले में दो महिलाओं पर दर्ज हुआ मुकदमा

Maharajganj News - नौतनवा के सिद्धार्थनगर मोहल्ले में सत्यभामा सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बहू मानसिक रूप से कमजोर है और एक महिला एवं उसकी बेटी ने उसे धोखा देकर 15 लाख रुपये और आभूषण...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 15 April 2025 03:31 AM
share Share
Follow Us on
झाड़-फूंक कर पैसा ऐंठने के मामले में दो महिलाओं पर दर्ज हुआ मुकदमा

नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा कस्बे के सिद्धार्थनगर मोहल्ले की निवासिनी सत्यभामा सिंह की शिकायत पर पुलिस ने राहुल नगर मोहल्ले की एक महिला एवं उसकी बेटी पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस महिला की शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी बहू मानसिक रूप से कमजोर है। उसका इलाज भी चल रहा है। इस बीच उनके घर में राहुल नगर के रहने वाली एक महिला और उसकी बेटी का आना जाना था। तबीयत खराब होने का फायदा उठाकर कहा गया कि उसके पति की एक सप्ताह में मौत हो जाएगी।

उसे इसलिए पता है कि उसके ऊपर मखदूम बाबा आते हैं। आरोप है कि बहू उसके बहकावे में आ गई। सब कुछ ठीक रहे इसके लिए उसने उक्त महिला के कहने पर बीते 17 अक्टूबर 2024 को 110 ग्राम सोना, 300 ग्राम चांदी एवं साढे चार लाख रुपए नकद कुल कीमत लगभग 15 लाख उसने ले लिया। जानकारी होने पर अब वह अपनी गलती तो स्वीकार कर रही है । लेकिन पैसा और सामान वापस न करना पड़े इसलिए तरह-तरह की धमकियां देकर उसे अलग-अलग मामले में फसाने की बात कह रही है।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मां बेटी पर मुकदमा दर्ज का जांच करवाई में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि महिला की शिकायत पर कस्बे के राहुल नगर की दोनों आरोपियों पर गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी आदि का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।