Hindi Newsऑटो न्यूज़New Kia Carens Clavis Debuts All Features and Booking Details

आ गई किआ की न्यू 7-सीटर कैरेंस क्लाविस, रात 12 बजे से शुरू होगी बुकिंग; लेने से पहले जान लो पूरी डिटेल

किआ इंडिया ने अपनी सबसे प्रीमियम MPV कैरेंस क्लाविस MPV को पेश कर दिया है। कंपनी ने कैरेंस क्लाविस में नए इंटीरियर के साथ-साथ नया एक्सटीरियर दिया है। कैरेंस क्लाविस ज्यादा प्रीमियम व्हीकल है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 02:23 PM
share Share
Follow Us on
आ गई किआ की न्यू 7-सीटर कैरेंस क्लाविस, रात 12 बजे से शुरू होगी बुकिंग; लेने से पहले जान लो पूरी डिटेल

किआ इंडिया ने अपनी सबसे प्रीमियम MPV कैरेंस क्लाविस MPV को पेश कर दिया है। कंपनी ने कैरेंस क्लाविस में नए इंटीरियर के साथ-साथ नया एक्सटीरियर दिया है। कैरेंस क्लाविस ज्यादा प्रीमियम व्हीकल है। कैरेंस क्लाविस के साथ पेश किए जाने वाले कलर्स में शामिल हैं। इसकी बुकिंग आज रात 00:00 बजे से शुरू हो जाएगी। इसकी मुख्य कॉम्पटीटर मारुति XL6 और हुंडई अल्काजार जैसे मॉडल होंगे। कीमत की बात करें तो यह स्टैंडर्ड कैरेंस से ज्यादा प्रीमियम है।

इसके फ्रंट फेसिया को स्लीक स्टार मैप LED DRLs के साथ इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल के साथ अपडेट किया गया है। साथ ही, आइस-क्यूब MFR LED हेडलैंप दिए हैं। कैरेंस क्लाविस में सैटिन क्रोम फिनिश में मजबूत फ्रंट और रियर स्किड प्लेट भी हैं। R17 क्रिस्टल कट डुअल-टोन एलॉय व्हील्स के साथ रोड प्रेजेंस को और भी बेहतर बनाया गया है। इसकी तुलना में कैरेंस MPV में R16 एलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है। पीछे की तरफ, किआ क्लाविस में स्टार मैप LED कनेक्टेड टेल लैंप्स मिलते हैं।

आ गई किआ की न्यू कैरेंस क्लाविस

पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ जोड़े गए 6MT ट्रांसमिशन अलग से मिलेगा। अन्य 6iMT और 7DCT के ट्रांसमिशन ऑप्शन कैरेंस के समान ही हैं। 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 160 PS और 253 Nm जनरेट करता है। अन्य इंजन विकल्प, 115 PS, 1.5-लीटर NA पेट्रोल (6MT) और 116 PS, 1.5-लीटर डीजल (6MT / 6AT) कैरेंस के समान ही हैं।

ये भी पढ़ें:₹10.44 लाख की कार और ₹1.90 लाख का डिस्काउंट! मई में इसे खरीदने बढ़िया मौका

इंटीरियर की बात करें तो किआ क्लाविस में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए 26.62-इंच का डुअल पैनोरमिक डिस्प्ले पैनल मिलता है। इसकी तुलना में किआ कैरेंस 10.25-इंच टचस्क्रीन और उसी आकार के फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है। क्लाविस में एक और एक्स्ट्रा 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट है। किआ कनेक्ट सूट को रिमोट विंडो कंट्रोल, सराउंड व्यू मॉनिटर और मल्टीलिंगुअल VR कमांड के साथ फाइंड माई कार के साथ अपडेट किया गया है।

आ गई किआ की न्यू कैरेंस क्लाविस

किआ क्लाविस के साथ एक और बड़ा अपडेट डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ है। इसकी तुलना में कैरेंस को सिंगल-पैन सनरूफ के साथ पेश किया गया है। किआ क्लाविस की अन्य फीचर्स में एक इंफोटेनमेंट/टेम्परेचर स्वैप स्विच, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, AQI डिस्प्ले के साथ स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर और 8-स्पीकर के साथ BOSE प्रीमियम साउंड सिस्टम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:विंडसर EV प्रो की बुकिंग आज से शुरू, खरीदने का बना रहे मन तो जान लो पूरी डिटेल

किआ क्लाविस को 7DCT वैरिएंट के साथ 20 ऑटोनॉमस फीचर्स के साथ ADAS लेवल 2 मिलता है। इसमें ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, क्लस्टर में ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, 360 डिग्री कैमरा, स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल और ड्राइवर अटेंशन वॉर्निंग शामिल हैं। इसके अलावा, फ्रंट कोलिजन वार्निंग, फ्रंट कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन फॉलोइंग असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलिजन वार्निंग और अवॉइडेंस असिस्ट और सेफ एग्जिट वार्निंग भी शामिल हैं।

आ गई किआ की न्यू कैरेंस क्लाविस

स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स काफी हद तक कैरेंस जैसे ही हैं। कैरेंस के साथ 15 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध होने की तुलना में किआ क्लाविस के सभी वैरिएंट में 18 सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड हैं। इसमें 6-एयरबैग, ESC, VSM, BAS, HAC, DBC और ABS, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं।

ग्राहकों को कुल 8 मोनोटोन कल ऑप्शन मिलेंगे। आइवरी सिल्वर ग्लॉस कलर केवल क्लाविस के लिए है और कैरेंस के साथ उपलब्ध नहीं है। हालांकि, क्लाविस कैरेंस के साथ उपलब्ध इंटेंस रेड कलर से अलग है। अन्य कलर में प्यूटर ऑलिव, इंपीरियल ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, स्पार्कलिंग सिल्वर, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और क्लियर व्हाइट कैरेंस के समान ही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें