अकेले मिलने को पीछे पड़ा लड़का, डरकर मेडिकल छात्रा ने छोड़ा कॉलेज; मुंबई से बहन के फोन पर दी धमकी
यूपी के कानपुर में कल्याणपुर की एक मेडिकल छात्रा ने एक लड़के के डर से कॉलेज जाना छोड़ दिया। लड़के ने उसे इतना डराया की वो घर से बाहर भी नहीं निकलना चाह रही है। यहां तक की शोहदे ने उसे रेप की धमकी भी दी है।

यूपी के कानपुर में कल्याणपुर की एक मेडिकल छात्रा ने एक लड़के के डर से कॉलेज जाना छोड़ दिया। लड़के ने उसे इतना डराया की वो घर से बाहर भी नहीं निकलना चाह रही है। यहां तक की शोहदे ने उसे रेप की धमकी भी दी है। बताया जा रहा है कि मेधावी मेडिकल छात्रा की जिंदगी एक शोहदे ने दुश्वार कर दी है। वह छात्रा पर जबरन मिलने का दबाव बनाता रहा। न मानने पर उसने छात्रा की फोटो एडिट कर उसे अमर्यादित शक्ल दे दी और वायरल कर दिया। तब भी छात्रा नहीं मानी तो एसिड अटैक और रेप की धमकी देने लगा। परेशान छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई और कॉलेज जाना छोड़ दिया है।
पुलिस के मुताबिक सर्विलांस टीम तलाश कर रही है। शोहदे की लोकेशन मुंबई में मिल रही है। कल्याणपुर की युवती निजी मेडिकल कॉलेज से बीएएमएस द्वितीय वर्ष की छात्रा है। छात्रा के मुताबिक, पिछले एक माह से अज्ञात युवक फोन कर मिलने का दबाव बना रहा है। विरोध पर एसिड से नहलाने व रेप कर शव को झाड़ियों में फेंकने की धमकी भी दी। तंग छात्रा ने उसे ब्लॉक कर दिया। इससे भड़के शोहदे ने इंस्टाग्राम पर छात्रा के नाम से दो फेंक आईडी बना फोटो एडिट कर अश्लील गाने डाल छात्रा के दोस्तों व रिश्तेदारों को भेज दिया।
फोन नहीं उठाया तो बहन के मोबाइल पर करने लगा कॉल
पीड़िता ने बताया कि सिरफिरे ने उसे एक महीने तक फोन कर मिलने का दबाव बना मानसिक रूप से परेशान किया। लड़के का नंबर ब्लॉक करने पर सिरफिरे ने छात्रा की बहन के मोबाइल पर फोन करना शुरू कर दिया। उसका मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर उस पर अश्लील गाने भी पोस्ट किए। थाना प्रभारी रईद अहमद ने बताया आरोपित का नंबर ट्रेस किया जा रहा है, लोकेशन मुंबई में मिल रही है।