विरोध में उतरे लोग, AAP ने भी घेरा; दिल्ली में मंदिर पर क्यों मचा घमासान?
दिल्ली के लक्ष्मी नगर में स्थित मंदिर तोड़ने पहुंची डीडीए की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। प्राचीन मंदिर पर बुलडोजर चलने से पहले ही वहां की स्थानीय महिलाएं ढाल बनकर खड़ी हो गईं और खूब नारेबाजी की।

दिल्ली के लक्ष्मी नगर में स्थित मंदिर तोड़ने पहुंची डीडीए की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। प्राचीन मंदिर पर बुलडोजर चलने से पहले ही वहां की स्थानीय महिलाएं ढाल बनकर खड़ी हो गईं और खूब नारेबाजी की। डीडीए के साथ पुलिस और अर्धसैनिक बल के लोग भी हैं। वीडियो को आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भी शेयर किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय पर जब हम पाकिस्तान से लड़ रहे हैं,इस तरह के तोड़फोड़ की क्या जरूरत है।
दिल्ली के आम आदमी पार्टी के संयोजक सौरभ भारद्वाज ने अपने एक्स हैंडल से लक्ष्मी नगर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यहां लक्ष्मीनगर में मंदिर तोड़ने के लिए भाजपा शासित DDA और पुलिस आई हुई है। किसी ने वीडियो भेजा है। इस समय में जब हम पाकिस्तान से लड़ रहे है और सब एक हैं,ऐसे में इस तरह की तोड़फोड़ की क्या जरूरत है?
जानकारी के अनुसार,लक्ष्मी नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत प्रियदर्शिनी विहार में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर गिराने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया था। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और मंदिर के बाहर नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है। बताया जा रहा है कि डीडीए की यह कार्रवाई हाई कोर्ट के आदेश के बाद हो रही है।