ऑपरेशन सिंदूर के बाद अलर्ट पर ग्वालियर, एयरपोर्ट की सभी उड़ाने रद्द
भरात-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच ग्वालियर में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान ग्वालियर एयरपोर्ट की सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर जवानों की निगरानी भी बढ़ा दी गई है।

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किया। सेना ने कई आतंकी ठिकानों पर अटैक कर उन्हें तबाह कर दिया। अब इस ऑपरेशन के बाद मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। देश का सबसे महत्वपूर्ण ग्वालियर का वायु सेवा स्टेशन को अलर्ट पर रखा है। वहीं आगले आदेश तक ग्वालियर के राजमाता एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। इतना ही नहीं आम लोगों की आवाजाही को भी पूरी तरह से बैन कर दिया गया है।
ग्वालियर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवानों की टीम तैनात है। जवानों ने पूरे एयरपोर्ट की निगरानी बढ़ा दी है। एयरपोर्ट ऑथॉरिटी का सरकारी स्टाफ ही एयरपोर्ट पर मौजूद है। इतना ही नहीं प्राइवेट स्टाफ को भी एयरपोर्ट से बाहर कर दिया गया है। अगले आदेश तक ग्वालियर आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है।
बता दें कि ग्वालियर के राजमाता एयरपोर्ट के पास ही आर्मी का स्टेशन भी है। यहां सेना के कई विमान तैनात हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद एहतियात के तौर पर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। एयरपोर्ट पर कोई भी फ्लाइट फिलहाल ना तो लैंड करेगी और ना ही यहां से कोई फ्लाइट टेकऑफ होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।