Hindi Newsबिहार न्यूज़A reward of Rs 50 000 had come to his mothers shraddha STF caught him had fired at police

मां के श्राद्ध में आया था 50 हजार का ईनामी, एसटीएफ ने दबोचा; पुलिस पर चलाई थी गोली

गिरफ्तार अपराधकर्मी मधेपुरा जिला से 50 हजार का ईनामी कुख्यात वांछित अपराधकर्मी है। उसे सहरसा की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 01:14 PM
share Share
Follow Us on
मां के श्राद्ध में आया था 50 हजार का ईनामी, एसटीएफ ने दबोचा; पुलिस पर चलाई थी गोली

सहरसा के पस्तपार थाना, पतरघट थाना एवं बिहार एसटीएफ पटना की संयुक्त टीम द्वारा पतरघट थाना की पुलिस टीम पर हमला करने वाले अभियुक्त प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी मधेपुरा जिला का 50 हजार का ईनामी अपराधी था। पुलिस ने प्रिंस को उसकी मां के श्राद्धकर्म के दौरान गिरफ्तार किया। प्रिंस पर पुलिस पर फायरिंग कर दो बदमाशों को छुड़ा ले जाने का आरोप है।

सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि बीते 12 फरवरी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की ईनाम घोषित अपराधकर्मी पस्तपार थाना क्षेत्र के पामा निवासी रामरत्न सिंह उर्फ राम सिंह के गिरोह के कुछ अपराधकर्मी सदस्य पतरघट थाना क्षेत्र के भद्दी फाडी टोला निवासी विनो सादा के बने टाट फुस के घर के पीछे 5-6 सहयोगी अपराकर्मियों के साथ एकत्रित होकर किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है।

ये भी पढ़ें:भारत में घुसपैठ कर रहे चीन के 4 नागरिक गिरफ्तार, एसएसबी ने नेपाल बॉर्डर से पकड़ा

सूचना पर त्वरित कार्यवाई करते हुए पतरघट थाना की टीम विनो सादा के घर के पास जैसे ही पहुंची तो घर के पास तीन बाइक लगा कर घर के पिछे करीब 6-7 अपराधकर्मी एकत्रित थे। जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा भाग रहे अपराकर्मियों में से दो अपराधकर्मी को पकड़ लिया गया। लेकिन पकड़ायें अपराकर्मियों के सहयोगियों द्वारा पुलिस टीम पर हथियार से फायर कर दोनों को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ा लिया गया।

ये भी पढ़ें:बिहार में स्कूली छात्र से मारपीट के बाद कमरे में कुकर्म, 2 नाबालिगों पर इल्जाम

पुलिस टीम द्वारा उसी समय घटनास्थल से अपराधकर्मियों का देसी कट्टा, तीन बाइक एवं पांच जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। पतरघट थाना मे रिपोर्ट दर्ज कर कांड की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देशन में सदर एसडीपीओ आलोक कुमार के नेतृत्व एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसी क्रम में पस्तपार थाना, पतरघट थाना एवं बिहार एसटीएफ पटना की संयुक्त टीम द्वारा मानवीय सूचना एवं तकनिकी अनुसंधान के आधार पर इस कांड के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें:चलती कार में दोस्त को मारी गोली, डेड बॉडी फेंक भागने की कोशिश; भयानक कांड
ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव से पहले BJP-JDU को झटका, पूर्व विधायक समेत 2 नेता कांग्रेस में शामिल

गिरफ्तार अपराधकर्मी मधेपुरा जिला से 50 हजार का ईनामी कुख्यात वांछित अपराधकर्मी है। गठित विशेष टीम द्वारा पूर्व में इस कांड के चार प्राथमिकी नामजद अभियुक्त पामा निवासी अमर कुमार अमित कुमार सुरमाहा निवासी छोटु केशरी, फाडी टोला भद्दी निवासी दिलखुश कुमार को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ मधेपुरा और सहरसा जिला मे आधा दर्जन से अधिक रिपोर्ट दर्ज है। टीम में पस्तपार थानाध्यक्ष अरमोद कुमार, पतरघट थानाध्यक्ष रौशन कुमार, पुअनि विकाश कुमार सिंह, बिहार एसटीएफ पटना सहित अन्य शामिल थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें