Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsMarried Woman Harassed by Lewd Messages Devar Arrested and Assaulted in Maharajganj

दूसरे के मोबाइल से किया अश्लील मैसेज, जमकर मारपीट

Maharajganj News - महराजगंज के श्यामदेउरवा क्षेत्र में एक विवाहिता को अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। महिला के पति ने आरोपी का पता लगाया, जो उसका देवर निकला। दोनों पक्षों में मारपीट हुई, लेकिन बाद में पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 17 Jan 2025 10:26 AM
share Share
Follow Us on

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। श्यामदेउरवा क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता को मोबाइल से अश्लील मैसेज किए जाने का मामला सामने आया है। विवाहिता के पति ने मैसेज भेजने वाले का पता लगा लिया और उसे पकड़कर पूछताछ की। पता चला कि मैसेज भेजने वाला उसी के गांव का रिश्ते में महिला का देवर ही है। आरोपी युवक की कुछ लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। कुछ देर बाद आरोपी के साथ के लोग भी पहुंच गए और फिर दोनों पक्षों में मारपीट हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया तो दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया। महिला के पति ने छह वर्ष पहले उसके साथ प्रेम विवाह किया था। दोनों अगल-बगल के गांवों के रहने वाले थे और दोनों परिवार की रजामंदी से युवती अपने प्रेमी के साथ उसके घर रहने लगी। बीते दो जनवरी को एक मोबाइल नंबर से उसके मोबाइल पर मैसेज आने लगा। मैसेज में अश्लील बातें लिखी गई थी। जब इसकी जानकारी विवाहिता के पति को हुई तो वह मोबाइल नंबर के जरिए मैसेज करने वाले युवक का पता लगाने में जुट गया। उक्त नंबर बगल के गांव के रहने वाले एक युवक का निकला।

आरोपी युवक को पकड़कर पति ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका मोबाइल लेकर रिश्ते में विवाहिता का देवर लगने वाले उसी गांव के युवक ने मैसेज किया था। बुधवार की शाम श्यामदेउरवा बड़हरा बरईपार मार्ग पर शिव चौक पर कुछ युवक इकट्ठे होकर मैसेज करने वाले युवक को बुलाया और सिवान में ले जाकर उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद आरोपी युवक के कुछ सहयोगी भी आ गये और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। अंधेरा होने के कारण किसी तरह मामला शांत हुआ। गुरुवार को सुबह श्यामदेउरवा चौराहे पर पुनः दोनों पक्षों के परिजन आपस में भिड़ गये। गहमा-गहमी के बीच मामला थाने पहुंचा, जहां घंटों तक बातचीत होने के बाद दोनों पक्षों ने सुलह-समझौता कर लिया। एसओ अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें