Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mahakumbh Pressure on trains increased due to mahajam devotees entered breaking glass of AC coach when gate was close

महाकुंभ: महाजाम से ट्रेनों पर दबाव बढ़ा, गेट बंद था तो एसी कोच का शीशा तोड़कर घुस गए श्रद्धालु

सड़क पर महाजाम के कारण ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है। अंदर से कोच का दरवाजा बंद होने से लोग एसी कोच का शीशा तोड़कर घुस गए।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 07:11 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ: महाजाम से ट्रेनों पर दबाव बढ़ा, गेट बंद था तो एसी कोच का शीशा तोड़कर घुस गए श्रद्धालु

महाकुंभ जाने वाली सभी सड़कों पर महाजाम और नाकेबंदी के कारण प्रयागराज की तरफ जाने वाली ट्रेनों पर दबाव बहुत ज्यादा बढ़ गया है। हालत यह हो गई है कि ट्रेन के अंदर बैठे लोग दरवाजा तक नहीं खोल पा रहे हैं। ऐसे में स्टेशनों पर भारी हुज्जत हो रही है। दो दिनों के अंदर तीन ट्रेनों में ऐसी हालत हो गई कि महाकुंभ के श्रद्धालुओं ने एसी कोच के शीशे तोड़ दिए और उसी के रास्ते ट्रेन के अंदर घुस गए। मगध एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में श्रद्धालु एसी कोच का शीशा तोड़कर अंदर घुस गए। मगध और स्वर्ण जंयती एक्सप्रेस का शीशा बक्सर स्टेशन पर और स्वतंत्रता सेनानी का मधुबनी में तोड़ा गया। ट्रेनों के पीडीडीयू जंक्शन (मुगलसराय) पहुंचने पर मरम्मत की गई और उसके बाद ट्रेनों को आगे बढ़ाया गया।

प्रयागराज में महाकुंभ के श्रद्धालुओं को राहत पहुंचाने के लिए रेल प्रशासन प्रतिदिन कुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। पीडीडीयू जंक्शन पर बहुत अधिक भीड़ बढ़ने और पीछे से आ रही ट्रेनों के फुल होने के कारण रेल प्रशासन लगातार स्पेशल ट्रेनें भी चला रहा है। इसके बाद भी यह ट्रेनें सड़क मार्ग जाम होने से अब नाकाफी साबित हो रही हैं।

रविवार को प्रयागराज से पीडीडीयू तक 25 और पीडीडीयू से प्रयागराज तक 23 स्पेशल ट्रेनें चलाईं गईं। इसके अलावा 11 लंबी दूरी की कुम्भ स्पेशल संचालन हुआ। इसके बाद भी बक्सर स्टेशन पर गेट बंद होने पर श्रद्धालुओं की भीड़ मगध एक्सप्रेस के एसी कोच का शीशा तोड़कर अंदर घुस गई। पीडीडीयू रेल मंडल में ही स्वर्णजयंती एक्सप्रेस के एसी कोच का शीशा भी तोड़ दिया गया। दोनों ट्रेनों के पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंचने के बाद मरम्मत कर आगे के लिए रवाना कराया गया। पीडीडीयू जंक्शन पर यात्री मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी कोच तक नहीं बक्श रहे हैं। इससे आरक्षण कराने वाले यात्रियों की समस्या बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें:यूपी में कल छुट्टी, योगी सरकार ने रविदास जयंती पर किया सार्वजनिक अवकाश का ऐलान

गेट न खोलने पर सलेमपुर में चौरीचौरा एक्सप्रेस पर पथराव

देवरिया। सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात गोरखपुर से प्रयागराज के रास्ते कानपुर जा रही चौरीचौरा एक्सप्रेस पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इस घटना में ट्रेन की एसी बोगी के शीशे टूट गए। पथराव के चलते स्टेशन के प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हलांकि रेलवे और जीआरपी ने घटना की जानकारी से इंकार किया है।

माघ पूर्णिमा पर स्नान करने के लिए प्रयागराज हर दिन बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से निकल रहे थे। सोमवार की रात चौरीचौरा एक्सप्रेस में भीड़ ज्यादा हो गई। भटनी रेलवे स्टेशन समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन की कई बोगी का फाटक ही नहीं खुला। रात को लगभग एक बजे ट्रेन सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यहां भी कई बोगी का फाटक नहीं खुला। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उसी दौरान दो युवक वातानुकूलित बोगी का शीशा तोड़ने लगे। बोगी का शीशा तोड़ने के दौरान उनके हाथ लहूलुहान हो गए। काफी प्रयास के बाद भी बोगी का फाटक नहीं खुला और ट्रेन चलने लगी तो कुछ लोगों ने बोगी पर पथराव भी कर दिया।

इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष भटनी दिनेश कुमार सिंह बताया कि पथराव की सूचना नहीं है। रात में स्टेशन पर भीड़ थी। कुछ बोगी का फाटक नहीं खुला। फिलहाल जांच कराई जाएगी।

इंजन से उतारे गए लोग

महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की बोगी में भीड़ ज्यादा थी, इसलिए सोमवार देर रात भटनी रेलवे स्टेशन पर कुछ लोग इंजन में सवार हो गए। यह देख चालक व गार्ड ने उन्हें किसी तरह इंजन से उतारा। इसके बाद ट्रेन अपने गन्तव्य को रवाना हुई।

भीड़ के कारण कई ट्रेनों में नो रूम

महाकुम्भ स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ आरक्षित सीट मिलना मुश्किल हो गया है। लंबी दूरी की यात्री करने वाले यात्री परेशान हैं। अप की लोकमान्य सीएसटी, संपूर्णक्रांति, डाउन की कालका मेल, विभूति एक्सप्रेस में सीटें ही नहीं बची हैं। इसके अलावा अप की पाटलिपुत्र लोकमान्यतिलक सुपर फास्ट, सम्पूर्ण क्रांति, हावड़ा जोधपुर, मुम्बई मेल, सियालदह अजमेर और डाउन की कालका मेल नेताजी एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस में लंबी वेटिंग है।

पटना जंक्शन पर पूर्वा एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, मगध एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के यात्रियों को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जब हिन्दुस्तान टाइम्स पटना जंक्शन पर पहुंचा तो प्लेटफॉर्म का हर इंच यात्रियों से भरा हुआ था। अन्य ने एक ही यात्री के लिए कई बर्थों पर कब्जा कर लिया था।

यात्रियों को खड़े होने में असमर्थ देखा गया, क्योंकि गलियारे भीड़भाड़ वाले थे, और विक्रेताओं को भीड़ भरे डिब्बों में जाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। यहां तक ​​कि शौचालयों के पास की जगह भी बंद कर दी गई। कई महिलाओं, विशेषकर बुजुर्गों को इस स्थिति का खामियाजा भुगतना पड़ा और उन्हें भीड़भाड़ वाले डिब्बों में जगह खोजने के लिए संघर्ष करना पड़ा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें