Akhara Walk Tour Package: महाकुंभ में नागा साधुओं का अखाड़ा देखने का मौका, योगी सरकार लेकर आई टूर पैकेज
Naga Sadhu Akhara Walk Tour Package: योगी सरकार महाकुंभ में जुटे नागा साधुओं की रहस्यमयी दुनिया का सैर कराने के लिए कई पैकेज लेकर आई है। इन पैकेज का नाम अखाड़ा वॉक टूर पैकेज दिया गया है। अलग अलग पैकेज के लिए अलग धनराशि निर्धारित की गई है।
Akhara Walk Tour Package: महाकुंभ में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र नागा साधु बने हुए हैं। देश के सभी 13 अखाड़ों के नागा साधु महाकुंभ शुरू होने से पहले ही यहां पर अपना-अपना डेरा लगा लिया था। इनकी रहस्यमयी दुनिया सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। ऐसे में योगी सरकार इस रहस्यमयी दुनिया का सैर कराने के लिए कई पैकेज लेकर आई है। इन पैकेज का नाम अखाड़ा वॉक टूर पैकेज दिया गया है। अलग अलग पैकेज के लिए अलग धनराशि निर्धारित की गई है। पहले पैकेज में यूपी का पर्यटन विभाग परेड ग्राउंड के टेंट कॉलोनी से सुबह सात बजे से वॉक टूर शुरू करेगा और 9.30 बजे ढाई घंटे में विभिन्न अखाड़ों का भ्रमण कराएगा। इसकी कीमत 2000 रुपये रखी गई है।
बुधवार को प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने पैकेज की जानकारी देते हुए बताया कि इन अखाड़ों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। भ्रमण के लिए कम से कम पांच लोगों का ग्रुप होना चाहिए। पर्यटक इसकी बुकिंग upstdc.co.in से कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अखाड़ा वॉक टूर देशी-विदेशी श्रद्धालुओं को प्रयागराज की प्राचीनता, बदलते स्वरूप तथा कुम्भ क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक स्थलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इसके लिए विशेषज्ञ तथा गाइड की व्यवस्था की गयी है।
नागा-अघोरी साधुओं को देखने को 3500 का कांबो पैकेज
पर्यटन मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने पर्यटकों की सुविधा के लिए कांबो पैकेज भी लांच किया है। 3500 रुपये में अखाड़ों के साथ-साथ नागा साधुओं, अघोरी संप्रदाय और कल्पवासियों को करीब से देखने-समझने का अवसर प्राप्त होगा। कांबो टूर पैकेज के तहत प्रतिदिन सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक भ्रमण कराया जाएगा। इसकी समय अवधि करीब 5 घंटे की है। इसकी शुरुआत परेड ग्राउंड के टेंट कॉलोनी से होगी। टूर के दौरान प्रतिभागियों को वॉक एक्सपर्ट, मेले का नक्शा, एक प्रिंटेड हैंडआउट, ईको-फ्रेंडली कैरी बैग तथा एक बोतल मिनरल वॉटर उपलब्ध कराया जाएगा।
यह प्रमुख अखाड़े रहेंगे टूर में शामिल
जयवीर सिंह ने बताया कि इन अखाड़ों के बारे में संक्षिप्त जानकारी भी प्रसारित कराई जा रही है। इन अखाड़ों में श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी, श्री पंच अटल अखाड़ा, श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा, श्री तपोनिधि आनंद अखाड़ा, श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा, श्री पंचदशनाम अग्नि अखाड़ा जिसे श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़ा भी कहा जाता है। श्री दिगंबर अनी अखाड़ा, श्री निर्वाणी अनी अखाड़ा, श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा, श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन, श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन, श्री निर्मल पंचायती अखाड़ा शामिल है।