Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mahakumbh Aparna said Everyone should go We will also Akhilesh Yadav going to Sangam

महाकुंभ सभी को जाना चाहिए, अपर्णा बोलीं- हम भी जाएंगे, अखिलेश यादव के संगम जाने पर यह कहा

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और यूपी राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने बुधवार को कहा कि सभी को महाकुंभ में जाना चाहिए। अपर्णा ने यह भी कहा कि हम भी महाकुंभ जाएंगे और स्नान करेंगे।

Yogesh Yadav उन्नाव वार्ताWed, 15 Jan 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और यूपी राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने बुधवार को कहा कि सभी को महाकुंभ में जाना चाहिए। अपर्णा ने यह भी कहा कि हम भी महाकुंभ जाएंगे और स्नान करेंगे। सपा प्रमुख और अपने जेठ अखिलेश यादव के महाकुंभ की तैयारी संबंधी बयान पर कोई टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कहा कि यह उनका मन है और इस बारे में वह ही बेहतर जवाब दे सकते हैं।

अपर्णा ने बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गंगा में सभी को स्नान करना चाहिए और जहां तक अखिलेश यादव का महाकुंभ में स्नान करने का सवाल है तो इस बारे में वह (अखिलेश) ही बेहतर बता सकते हैं। हम तो महाकुंभ जाएंगे और स्नान भी करेंगे। आयोग के सदस्यों को भी वहां ले जाएंगे।

अयोध्या की मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि सभी दल अपने प्रत्याशी उतारेंगे लेकिन जीत भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी की ही होगी। यह मैं इसलिए कह सकती हूं क्योंकि हमारी पार्टी पूरे वर्ष चुनावी मोड पर रहती है और हमारे देवतुल्य कार्यकर्ता समाज से जुड़े रहकर काम करते हैं। पार्टी की घोषित प्रत्याशी चंद्रभान बहुत अच्छे व्यक्ति हैं समाज के बीच उनका फीडबैक बहुत अच्छा है। यदि पार्टी का आदेश हुआ तो मै भी मिल्कीपुर पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रचार करुंगी।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में सबसे खूबसूरत साध्वी के नाम से मशहूर हर्षा पलटीं, बताई अपनी सच्चाई
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में छा गईं यह साध्वी, इंस्टा पर लाखों फॉलोअर्स, पुराने VIDEO क्यों वायरल

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महिला अपराध को रोकने के लिए हमारी सरकार ने पुलिस को संवेदनशील बनाने का कार्य किया है। पुलिस का संवेदनशील होना महिला अपराध को रोकने का पहला कदम है। उन्होंने कहा कि आयोग की अपनी प्रतिबद्धताएं है, आयोग का जनसुनवाई कार्यक्रम यूनिक है, जिसके द्वारा हम दूर दराज क्षेत्रों से आने वाली महिलाओं को फैसिलिटीज कराते है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन ने ली दीक्षा, कैलाशानंद ने दिया बीज मंत्र
ये भी पढ़ें:महाकुंभ से लौट रही बस में आग से सबकुछ जलकर राख, एक श्रद्धालु भी जिंदा जला

डालसा संस्था के माध्यम से महिलाओं को फ्री ऑफ कास्ट अधिवक्ता मिलने की सुविधा है। उन्होंने कहा कि क्राइम रोकने में समाज का भी बड़ा योगदान रहता है। अपने बच्चों के चरित्र का निर्माण हम किस तरीके से कर रहे हैं उनको किस तरीके की शिक्षा दीक्षा दिला रहे हैं इसका बड़ा महत्व है। हम सभी को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाना चाहिए।

उन्नाव पहुंची राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। उन्होंने जेल बैरिकों व सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से निरीक्षण किया। यहां उन्होंने जेल अधीक्षक को बंदी व कैदियों को जेल मैनुअल के तहत सभी सुविधाएं देने के निर्देश दिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें