Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mahakumbh 2025 devotees reached Prayagraj for the first bathing festival 42 fair special trains packed

महाकुम्भ 2025: पहले स्नान पर्व के लिए प्रयागराज पहुंचे लाखों श्रद्धालु, 42 मेला स्पेशल ट्रेनें पैक

महाकुम्भ 2025 के पहले स्नान पर्व से पूर्व रविवार को ट्रेनों से लाखों श्रद्धालु पहुंचे। उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से कुम्भ मेला विशेष 42 ट्रेनों से लाखों श्रद्धालु संगम स्नान के लिए आए। स्पेशल ट्रेनें भी फुल हैं।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 12 Jan 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ 2025 के पहले स्नान पर्व से पूर्व रविवार को ट्रेनों से लाखों श्रद्धालु पहुंचे। उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से कुम्भ मेला विशेष 42 ट्रेनों से लाखों श्रद्धालु संगम स्नान के लिए आए। देर रात तक ट्रेनों से आवागमन जारी रहा। इस दौरान सभी प्रमुख आठ रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी से भीड़ की निगरानी की जा रही है।

एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि 12 जनवरी को कुम्भ विशेष 11 ट्रेनों का संचालन किया गया जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सतना, कानपुर आदि रूटों से श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज जंक्शन, नैनी, छिवकी और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इनमें रिंग रेल सेवा भी शामिल है। वहीं, उत्तर रेलवे ने रविवार को लखनऊ और अयोध्या समेत विभिन्न रूटों पर 17 ट्रेनों का संचालन किया। इनमें 11 मेला स्पेशल, चार रिंग रेल और छह पासिंग ट्रेन शामिल हैं। प्रयाग और फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर यात्री उतरे। वहीं, पूर्वोत्तर रेलवे ने पूर्वांचल और बिहार के श्रद्धालुओं के लिए 14 ट्रेनें चलाई। गोरखुपर, छपरा, मऊ, देवरिया, आजमगढ़ और वाराणसी से श्रद्धालुओं को लेकर ट्रेन झूंसी और रामबाग आई। सीपीआरओ ने बताया कि 13 जनवरी को ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। भीड़ ज्यादा होने पर तत्काल स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:सबसे पहले महानिर्वाणी-अटल अखाड़े के संत करेंगे अमृत स्नान, जानें समय
ये भी पढ़ें:महाकुंभ की तरह काशी और अयोध्या में भी होगी व्यवस्था, बनाई जाएगी टेंट सिटी

रास्ता बंद होने से हलकान हुए यात्री

महाकुम्भ मेले के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा को लेकर प्रयागराज जंक्शन और शहर के अन्य रेलवे स्टेशनों पर की गई बैरिकेटिंग ने यात्रियों के लिए मुश्किलें बढ़ा दीं। खासकर प्रयागराज जंक्शन पर सिविल लाइंस साइड से प्रवेश न मिलने के कारण यात्रियों को लंबा रास्ता तय करना पड़ा। रेलवे ने सभी स्टेशनों पर वनवे प्रणाली लागू की है। लेकिन बाहर से आने वाले यात्रियों को इसकी जानकारी न होने पर वे सिविल लाइंस साइड पहुंचे बुजुर्ग और महिला यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। दिनभर सुरक्षाकर्मियों और यात्रियों के बीच बहस होती रही।

ये भी पढ़ें:यूपी के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, महाकुंभ को लेकर फरमान जारी
ये भी पढ़ें:महाकुंभ आने वाले श्रद्धालु कर सकेंगे रामलला के दर्शन, स्थापित हुई मूर्ति
अगला लेखऐप पर पढ़ें