Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़DGP Prashant Kumar canceled all leaves of all UP policemen due to Maha Kumbh

यूपी के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, महाकुंभ को लेकर डीजीपी ने जारी किया आदेश

महाकुंभ को लेकर यूपी में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। शनिवार को विभाग ने आदेश जारी करते हुए रोक लगा दी है। हालांकि विशेष परिस्थियों में पुलिसकर्मी छुट्टी ले सकते हैं।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 Jan 2025 05:34 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश में आगामी महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी सिलसिले में पुलिस विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है। विभाग ने आदेश जारी करते हुए महाकुंभ 2025 के आयोजन तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। हालांकि विशेष परिस्थियों में अवकाश मिल सकता है।

महाकुंभ मेले में दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए छह रंग के ई-पास जारी किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस से लेकर अखाड़े और वीआईपी तक के लिए अलग-अलग रंग के ई-पास जारी किए जा रहे हैं। कैटेगरी के आधार पर कोटा निर्धारित किया जा रहा है। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए इस लिहाज से विभागीय स्तर पर नोडल अधिकारी भी नामित किए जा रहे हैं।

उच्च न्यायालय, वीआईपी, विदेशी राजदूत, विदेशी नागरिक और अप्रवासी भारतीयों के साथ केंद्र, राज्य के विभाग के लिए सफेद रंग का ई-पास जारी किया जा रहा है। अखाड़ों और संस्थाओं को केसरिया रंग का पास प्रदान किया जा रहा है।

कार्यदायी संस्थाओं, वेंड़र, फूड कोर्ट और मिल्क बूथ के लिए पीले रंग का ई-पास जारी किया जा रहा है। मीडिया को आसमानी, पुलिस बल को नीला और आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं के लिए लाल रंग का ई-पास प्रदान किया जा रहा है।

UP Police leaves cancelled
ये भी पढ़ें:पन्नू के बाद एक और शख्स न दी महाकुंभ में बम ब्लास्ट की धमकी,हाई अलर्ट पर प्रशासन
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में देशभर के मेडिकल संस्थानों संगम, श्रद्धालुओं के इलाज के स्पेशल डॉक्टर

तैनात होंगे 37 हजार से अधिक पुलिसकर्मी

महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कुल 37,611 पुलिसकर्मी रहेंगे। जिनमें से महाकुंभ मेला क्षेत्र के लिए 22,953 पुलिस कर्मी, कमिश्नरेट के लिए 6887 और जीआरपी के 7771 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। वहीं महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 1378 महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी।

ये भी पढ़ें:प्रयागराज के आसमान में उड़ेंगे 2 हजार ड्रोन, पहली बार महाकुंभ में लेजर शो

पुलिस के अलग-अलग विभागों की भागीदारी के लिहाज से 2013 के महाकुंभ के 22,998 पुलिसकर्मियों की तुलना में इस बार 14,713 पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। वहीं अर्धकुंभ 2019 की 27,550 पुलिसकर्मियों की तुलना में 10,061 अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें