Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़First all saints Mahanirvani Atal Akhara will take Amrit bath bathing time released Maha Kumbh Mela

सबसे पहले महानिर्वाणी-अटल अखाड़े के संत करेंगे अमृत स्नान, महाकुंभ मेले में स्नान का समय जारी

  • महाकुम्भ के दौरान कुल छह स्नान होंगे, इनमें से तीन अमृत (शाही) स्नान होंगे। अखाड़े अमृत स्नान करते हैं। पहला अमृत स्नान मकर संक्रांति पर 14 जनवरी, दूसरा मौनी अमावस्या पर 29 जनवरी और तीसरा वसंत पंचमी पर तीन फरवरी को होगा।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, महाकुम्भ नगर, मुख्य संवाददाताSun, 12 Jan 2025 07:54 PM
share Share
Follow Us on

Mahakumbh 2025: महाकुम्भ के दौरान कुल छह स्नान होंगे, इनमें से तीन अमृत (शाही) स्नान होंगे। अखाड़े अमृत स्नान करते हैं। पहला अमृत स्नान मकर संक्रांति पर 14 जनवरी, दूसरा मौनी अमावस्या पर 29 जनवरी और तीसरा वसंत पंचमी पर तीन फरवरी को होगा। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने अखाड़ों के अमृत स्नान का समय और क्रम जारी कर दिया है। सबसे पहले महानिर्वाणी और अटल अखाड़े के संत-महंत, महामंडलेश्वर अमृत स्नान करेंगे। परंपरागत तरीके से सबसे पहले सातों संन्यासी, उसके बाद तीनों वैरागी और सबसे अंत में तीनों उदासीन अखाड़ों को स्नान का अवसर मिलेगा।

प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने रविवार को तीनों शाही स्नान के लिए अखाड़ों का क्रम जारी कर दिया। अखाड़ों को 30 मिनट से लेकर एक घंटे तक का समय स्नान के लिए दिया गया है। सबसे अंत में निर्मल अखाड़े के संत पुण्य की डुबकी लगाएंगे। स्नान के लिए अखाड़ों के संत सुबह 5.15 बजे से बैंडबाजा, डीजे के साथ रथों पर सवार होकर निकलना शुरू होंगे। अमृत स्नान के लिए निकलने वाली यात्रा में संतों के शिष्य और अनुयायी चंवर, छत्र, दंड लिए पुष्पवर्षा करते हुए साथ-साथ चलेंगे। कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने अखाड़ों से अनुरोध किया है कि उनके साथ स्नान के लिए जाने वाले खालसों, महामंडलेश्वरों, आचार्य महामंडलेश्वर की संख्या मेला प्रशासन को प्रेषित सूची के अनुसार ही सीमित रखी जाए।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ की तरह काशी और अयोध्या में भी होगी व्यवस्था, बनाई जाएगी टेंट सिटी

अखाड़ों के संगम जाने का रास्ता तय

स्नान के साथ जाने वाले रथों एवं वाहनों की संख्या मेला पुलिस द्वारा जारी पास के अनुसार ही रखी जाएगी। त्रिवेणी मार्ग सेक्टर 20 से पीपा पुल संख्या छह त्रिवेणी दक्षिणी व पीपा पुल संख्या सात त्रिवेणी मध्य के जरिए गंगा पार कर संगम क्षेत्र (सेक्टर तीन) में अमृत स्नान के लिए अखाड़ों का आगमन होगा। वहां त्रिवेणी मार्ग और अखाड़ा मार्ग क्रॉसिंग से बाएं मुड़कर निर्धारित संगम घाट पर स्नान की व्यवस्था की गई है। संगम क्षेत्र में अखाड़ों के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की गयी है।

ये भी पढ़ें:कुंभ मेले की व्यवस्था देख पूरी दुनिया संग पाक के लोग भी दीवाने : बरेलवी मौलाना

संगम से वापसी का रूट

संगम में स्नान के बाद अखाड़ों के संत और अनुयायी सेक्टर तीन अखाड़ा वापसी मार्ग से दाहिने मुड़कर पीपा पुल संख्या तीन महावीर दक्षिणी व पीपा पुल संख्या चार महावीर उत्तरी से गंगा पार कर सेक्टर 20 में प्रवेश करेंगे। पीपा पुल से महावीर मार्ग, महावीर संगम लोवर और उसके बाद महावीर संगम लोवर मार्ग क्रॉसिंग से बाएं (उत्तर मुड़कर) अखाड़ा वापसी मार्ग से होकर अपने-अपने शिविर में जाएंगे तथा संन्यासी अखाड़े काली मार्ग से होकर अपने शिविर में प्रवेश करेंगे।

अमृत स्नान की समय सारिणी

      
अखाड़े का नामशिविर में प्रस्थानघाट पर आगमनस्नान का समयघाट के प्रस्थान का समयशिविर में आगमन का समय

श्री पंचायत अखाड़ा महानिर्वाणी एवं

श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा

5:15 बजे6:1540 मिनट6:557:55

श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा

एवं श्री पंचायती अखाड़ा आनंद

6:05 बजे7:0540 मिनट7:458:45

श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा

एवं श्री पंच अग्नि अखाड़ा

7:00 बजे8:0040 मिनट8:409:45
अखिल भारतीय श्री पंच निर्माेही अखाड़ा9:40 बजे10:4030 मिनट11:1012:10
अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा10:20 बजे11:2050 मिनट12:1013:10
अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अखाड़ा11:20 बजे12:2030 मिनट12:5013:50
श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा12:15 बजे13:1555 मिनट14:1015:10
श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण13:20 बजे 14:2060 मिनट15:2016:20
श्री पंचायत निर्मल अखाड़ा14:40 बजे15:4040 मिनट16:2017:20
अगला लेखऐप पर पढ़ें