यूपी में 75 और उत्पादों को जीआई टैग दिलाने की तैयारी
Lucknow News - उत्तर प्रदेश जल्द ही 152 जीआई टैग वाले उत्पादों वाला पहला राज्य बन जाएगा। वर्तमान में 77 जीआई उत्पाद हैं और 25 अन्य उत्पादों के लिए जीआई रजिस्ट्री में आवेदन किया गया है। एमएसएमई विभाग ने कार्ययोजना...

यूपी को जल्द ही 152 जीआई टैग उत्पादों वाला राज्य बनाएगी योगी सरकार -वर्तमान में 77 जीआई उत्पाद हैं घोषित, 25 अन्य उत्पादों का आवेदन जीआई रजिस्ट्री (चेन्नई) में किया जा रहा फाइल लखनऊ। विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश 77 जीआई टैग वाले उत्पादों के साथ पूरे देश में सबसे आगे है। अब यहां 75 और उत्पादों को जीआई टैग से जोड़ा जाएगा। इस तरह उत्तर प्रदेश जल्द ही देश में 152 जीआई टैग प्राप्त उत्पादों वाला पहला राज्य बन जाएगा। एमएसएमई विभाग ने इसके लिए कार्ययोजना तैयार की है। फिलहाल 25 उत्पादों का आवेदन जीआई रजिस्ट्री (चेन्नई) में फाइल किया जा रहा है।
इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। जीआई टैग उत्पादों का ऑथोराइज्ड यूजर बेस बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक उद्यमियों को जोड़ने की तैयारी में है। उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और महाराष्ट्र सबसे ज्यादा जीआई उत्पादों वाले राज्यों में शामिल हैं । एमएसएमई विभाग द्वारा एक विशिष्ट जीआई एक्सपर्ट संस्था ह्यूमन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा एमओयू साइन करने की प्रक्रिया पर काम चल रहा है जिसे जल्द ही पूरा करने की तैयारी है। इस एमओयू के बाद प्रदेश में जीआई उत्पादों के ऑथोराइज्ड यूजर बेस में वृद्धि हो सकेगी। साथ ही, जीआई उत्पादों की संख्या बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। स्थानीय उत्पादों की विशिष्ट पहचान की रक्षा हो सकेगी तथा उत्पादों के अनधिकृत उपयोग या नकल से बचाव होगा। विपणन क्षमता और निर्यात में वृद्धि के साथ ही ग्रामीण विकास और पारंपरिक ज्ञान के संरक्षण को भी बढ़ावा देने में यह कदम सहायक सिद्ध होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।