कैबिनेट निर्णय...यूपी को बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए पांच सीड पार्कों को मंजूरी
Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। यूपी को बीज उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कैबिनेट

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता यूपी को बीज उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कैबिनेट ने प्रदेश में पांच सीड पार्कों की स्थापना के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के नाम पर स्थापित किए जाने वाले सीड पार्क को प्रदेश के 5 क्लाइमेटिक जोन में चरणबद्ध तरीके से स्थापित किया जाएगा। इस योजना के तहत पहले सीड पार्क की स्थापना लखनऊ के अटारी स्थित राजकीय कृषि प्रक्षेत्र की 130.63 एकड़ भूमि पर की जाएगी, जिस पर 266.70 करोड़ रुपये का अनुमानित व्यय होगा। सीड पार्क के माध्यम से बीज उत्पादन, प्रोसेसिंग, भंडारण, स्पीड ब्रीडिंग व हाइब्रिड लैब जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
इसके अतिरिक्त, पश्चिमी, तराई, मध्य, बुंदेलखंड एवं पूर्वी जोन में कृषि जलवायु क्षेत्रों के अनुरूप सीड पार्क स्थापित किए जाएंगे। बीज व्यवसायियों को प्रदान की जाएंगी रियायतें प्रस्ताव के विषय में जानकारी देते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि सरकार इन सीड पार्कों में निवेश करने वाले बीज व्यवसायियों को कई रियायतें भी प्रदान करेगी, ताकि निजी निवेश को बढ़ावा मिल सके। बीज उद्योगों को 30 वर्ष की लीज पर भूमि दी जाएगी, जिसे 90 वर्षों तक बढ़ाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि एक सीड पार्क से लगभग 1200 लोगों को प्रत्यक्ष तथा 3000 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है। इसके साथ ही लगभग 40,000 बीज उत्पादक किसान इन पार्कों से सीधे तौर पर जुड़ेंगे। पूरे प्रदेश में पांच सीड पार्कों की स्थापना से 6000 प्रत्यक्ष एवं 15,000 अप्रत्यक्ष रोजगार अवसर सृजित होंगे। कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती कृषि मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा कृषि राज्य है, जिसका कुल कृषि क्षेत्रफल 162 लाख हेक्टेयर है। यहां हर साल लगभग 139.43 लाख कुंतल बीज की आवश्यकता होती है, जबकि वर्तमान में इसकी पूर्ति के लिए प्रदेश को दूसरे राज्यों पर निर्भर रहना पड़ता है। सीड पार्कों की स्थापना से यह निर्भरता समाप्त होगी और स्थानीय स्तर पर किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज उचित दामों पर सुलभ होंगे। इसके साथ ही बीज प्रतिस्थापन दर में वृद्धि के साथ उत्पादकता बढ़ेगी और इससे प्रदेश के किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। साथ ही, उत्तर प्रदेश गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनकर अन्य राज्यों को भी बीज आपूर्ति करने की स्थिति में आ जाएगा। तेलंगाना और आंध्र का है आधिपत्य देश में बीज उत्पादन में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश का आधिपत्य है। हाइब्रिड बीजों में इन दोनों राज्यों पर देश के सभी राज्य निर्भर हैं। एक अनुमान के अनुसार, यूपी में सभी प्रकार के बीजों का करीब 6,500 करोड़ रुपये का व्यवसाय है, जिसमें से 3,000 करोड़ रुपये के बीजों की आपूर्ति दूसरे राज्यों से होती है। ऐसे में सीड पार्क यूपी को बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाएगा। कुल 131 एकड़ में बनेगा प्रदेश का पहला सीड पार्क लखनऊ के अटारी सरकारी फार्म के 1342.03 एकड़ भूमि में से 1089.36 एकड़ भूमि पर टेक्सटाइल पार्क विकसित किया जाएगा। शेष बची भूमि में से 130.63 एकड़ भूमि पर सीड पार्क बनाया जाएगा। शेष 39.29 एकड़ भूमि पर कृषि विभाग के आम का बाग है, जिसमें फलपट्टी क्षेत्र में होने के कारण कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।