एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीकलेंस ने शुरू की ताइक्वांडो प्रतिभाओं की तलाश
Lucknow News - लखनऊ,संवाददाता। एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस की देखरेख में गुरुवार को मॉडर्न अकादमी, गोमतीनगर,

लखनऊ,संवाददाता। एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस की देखरेख में गुरुवार को मॉडर्न अकादमी, गोमतीनगर, विनय खंड दो और 5, मॉडर्न एकेडमी विनय खंड और केडी सिंह बाबू स्टेडियम में डिमांस्ट्रेशन कार्यक्रम आयोजित किए गए। एक्सीलेंस का मुख्य उद्देश्य युवाओं की प्रतिभा को चिन्हित करना है जिन्हें बेहतर प्रशिक्षण देकर शानदार खिलाड़ी बनाया जा सके। इस अभियान की कमान ग्रैंड मास्टर वान योंग ली ने संभाली है जो अपने सात सदस्यीय विशेषज्ञ प्रशिक्षक टीम के साथ लखनऊ में चुनिंदा स्कूलों व संस्थानों में जाकर प्रतिभाशली खिलाड़ियों की पहचान कर रहे हैं। ग्रैंड मास्टर वान योंग ली (आठवीं वीं डैन ब्लैक बेल्ट, अंतरराष्ट्रीय रेफरी) की कोचिंग टीम में शामिल सभी कोचेज अंतरराष्ट्री खिलाड़ी व प्रशिक्षक है।
एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस के निदेशक डॉ. आनंद किशोर पांडेय ने बताया कि यह प्रोग्राम स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया के सहयोग से विभिन्न स्कूलों में आयोजित किया जा रहा है। अब तक 500 से अधिक स्कूलों और 50 कॉलेजों में खेल प्रतिभाओं को पहचान दी है। उन्होंने कहा कि चयनित खिलाड़ियों को दीर्घकालिक प्रशिक्षण और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।