Soldier Files Case Against Fraudulent Property Deal in Lucknow फर्जी कागज बना कर सैनिक को बेचा मकान, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSoldier Files Case Against Fraudulent Property Deal in Lucknow

फर्जी कागज बना कर सैनिक को बेचा मकान

Lucknow News - लखनऊ में एक सैनिक ने फर्जी कागजों के जरिए मकान बेचने का मामला दर्ज कराया। सैनिक ने प्रापर्टी डीलर से संपर्क किया और उसके दस्तावेजों का इस्तेमाल करके 28 लाख का लोन लिया गया। बाद में पता चला कि मकान एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 15 May 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
फर्जी कागज बना कर सैनिक को बेचा मकान

लखनऊ, संवाददाता पीजीआई कोतवाली में कमाण्ड अस्पताल में तैनात सैनिक ने फर्जी कागज बना कर मकान बेचने का मुकदमा दर्ज कराया। संयोग विहार निवासी कवियारसन आर्मी मेडिकल कोर में तैनात है। उनके साथ अभिषेक थापा भी नौकरी करता है। कुछ वक्त पहले अभिषेक के जरिए प्रापर्टी डीलर मनीष से मुलाकात हुई। कवियारसन को निलमथा में प्रापर्टी डीलर ने मकान दिखाया। रजिस्ट्री कराने की बात कहते हुए सैनिक से उसकी फोटो, आधार कार्ड और पैन कार्ड आरोपितों ने लिया। इन दस्तावेजों का इस्तेमाल करते हुए करीब 28 लाख का लोन कराया गया। वहीं, महिला के नाम पर दर्ज मकान के फर्जी कागज बना कर रजिस्ट्री कर दी।

कुछ वक्त बाद सैनिक को पता चला कि मकान फूलमती के नाम है, जिसकी मौत अप्रैल 2010 में हो चुकी है। पीड़ित की तहरीर पर पीजीआई कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।