Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊOne day SP Riya Singh and Ruchi Tiwari took over SHO in Amethi

अमेठी में 9वीं की छात्रा बनी एक दिन की एसपी, रिया सिंह व रुचि तिवारी ने संभाली थानेदारी

यूपी के अमेठी जिले में शुक्रवार को जिला मुख्यालय गौरीगंज की कोतवाली से लेकर एसपी कार्यालय तक का माहौल बदला हुआ था। कोतवाल से लेकर एसपी तक की जिम्मेदारी मनीषी बालिका इंटर कालेज की कक्षा नौ की छात्राएं...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, अमेठी।Fri, 22 Nov 2019 05:07 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के अमेठी जिले में शुक्रवार को जिला मुख्यालय गौरीगंज की कोतवाली से लेकर एसपी कार्यालय तक का माहौल बदला हुआ था। कोतवाल से लेकर एसपी तक की जिम्मेदारी मनीषी बालिका इंटर कालेज की कक्षा नौ की छात्राएं संभाल रही थी। वहीं पुलिस अधिकारी छात्राओं को उनकी जिम्मेदारी की जानकारी देने के साथ ही उनके निर्देशों का अनुपालन कर रहे थे। नई जिम्मेदारी को आत्मविश्वास से लवरेज छात्राएं बखूबी निभा रही थी तो पुलिस अधिकारी भी गद्गद नजर आ रहे थे।

बुधवार को यातायात जागरूकता कार्यक्रम में मनीषी बालिका इंटर कालेज गौरीगंज पहुंची एसपी डा. ख्याति गर्ग ने छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नुक्क्ड़ नाटक से प्रभावित होकर नाटक में शामिल सभी दस छात्राओं को एक दिन के लिए एसपी की जिम्मेदारी निभाने का मौका देने की घोषणा की थी। जिसके एक दिन बाद ही शुक्रवार की सुबह गौरीगंज कोतवाली की गाड़ी छात्राओं को लेने कालेज पहुंच गई।

प्राचार्या अर्चना पांडेय के साथ गौरीगंज कोतवाली पहुंची छात्राओं में से छात्रा रिया सिंह को प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा ने अपनी कुर्सी सौंप दी। जिसके बाद रिया सिंह ने आई दो शिकायतों की सुनवाई कर संबंधित हलके के दरोगा को दोनों पक्षों को थाने में तलब करने का निर्देश दिया। इसके बाद अन्य छात्राओं ने कम्प्यूटर कक्ष जाकर मुख्यमंत्री संदर्भ, आईजीआरएस पोर्टल आदि पर प्राप्त शिकायतों व उनके निस्तारण की स्थिति की जानकारी ली। वहीं छात्रा रुचि तिवारी ने भी एसओ की जिम्मेदारी निभाते हुए फोन पर आने वाली शिकायतें सुनी और उनके निस्तारण के लिए जरूरी निर्देश दिए।

कोतवाल बनी छात्राओं ने प्रार्थना पत्रों पर आदेश भी लिखे। इसके बाद सभी छात्राओं को एसपी आफिस ले जाया गया। जहां एसपी आफिस में बैठकर एसपी के रूप में छात्रा अनुपम यादव ने फरियादियों की बात सुनी और उनकी शिकायत के संबंध संबंधित थानेदारों को आवश्यक निर्देश दिए। एएसपी दयाराम सरोज ने छात्राओं को एसपी आफिस के विभिन्न पोर्टलों पर ले जाकर उन पर किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया।

ये छात्राएं भी रही शामिल
पुलिस अधिकारी के रूप में छात्रा पारुल तिवारी, आस्था त्रिपाठी, स्वाती वर्मा, चित्रांशी त्रिपाठी, लक्ष्मी सोनी, रिमझिम व कौशिकी भी शामिल रही।

बच्चों के मन से दूर होगी झिझक
बच्चे हमारी भावी पीढ़ी हैं। उनके मन से पुलिस को लेकर झिझक दूर करने व पुलिस की कार्यशैली से परिचित कराने के लिए उन्हें एसओ से लेकर एसपी तक की जिम्मेदारी से परिचित कराया गया। इससे आम जनता और पुलिस के बीच तालमेल बढ़ाने में मदद मिलेगी। 
डा. ख्याति गर्ग, पुलिस अधीक्षक अमेठी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें