बरसात से पहले शहर के नालों की साफ सफाई तेज
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में नगर पालिका ने बरसात से पहले शहर के 51 छोटे, बड़े और मध्यम नालों की सफाई का काम तेज कर दिया है। दो टीमें 15 सफाई कर्मचारियों के साथ काम कर रही हैं। बड़े नालों की सफाई के लिए मशीनों का सहारा...

लखीमपुर, संवाददाता। हर साल बरसात के मौसम में शहर के कई इलाके जलभराव की समस्या से जूझते हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए नगर पालिका ने इस बार बरसात से पहले ही शहर के सभी बड़े, छोटे और मध्यम नालों की साफ-सफाई का काम तेज कर दिया है। शहर में कुल 51 छोटे,बड़े और मध्यम नाले हैं। इन सभी नालों की साफ सफाई के लिए नगर पालिका की तरफ से दो टीमें लगाई गई है। सफाई के लिए प्रत्येक टीम में 15 सफाई कर्मचारी तैनात किए गए हैं। वही बड़े नालों की सफाई के लिए मशीनी मदद के लिए एक पोकलेन और दो जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं।
नगर पालिका का दावा है कि मई के अंत तक इन सभी बड़े छोटे नालों की सफाई का काम पूरा कर लिया जाएगा। बड़े नालों की सफाई के लिए इस बार मशीनों का सहारा लिया जा रहा है। इसमें एक छोटी पोकलेन और दो जेसीबी लगाई गई हैं, जो खासकर बड़े और गहरे नालों की सफाई के लिए प्रयुक्त हो रही हैं। सफाई इंस्पेक्टर विशाल शुक्ला का कहना है कि अब तक नगर क्षेत्र के तीन बड़े नालों की सफाई पूरी कर ली गई है, जबकि सब्जी मंडी और निर्मलनगर इलाके में स्थित नाले की सफाई अभी शेष है। नगर पालिका का कहना है कि यह कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। बताते चले शहर के पांच प्रमुख बड़े नाले है। जिसमें एक नाला बाजार सब्जी मंडी में दूसरा राना पेट्रोल पंप तीसरा टैक्सी स्टैंड से ममता होटल तक चौथा सौजन्या चौराहे से हिदायत नगर की तरफ वही पांचवां नाला निघासन रोड स्थित वाल्मीकि मंदिर से निर्मल नगर इलाके से होकर गुजरता है। वाल्मीकि मंदिर से निर्मल नगर की ओर जाने वाला नाला हर साल बरसात में आसपास के निवासियों के लिए बड़ी समस्या बन जाता है। यहां जलभराव के कारण घरों में पानी भी घुस जाता है लोगों का कहना है कि इस नाले में कई छोटे नाले मिलते हैं, जिससे इसका बहाव तेज़ हो जाता है। इस बार नगर पालिका ने बरसात से पहले ही सभी नालों की पूरी सफाई का अभियान चलाया है। बोले ईओ -शहर में स्थित सभी 51 छोटे बड़े नालों की साफ सफाई का काम तेजी के साथ कराया जा रहा है। वही शहर में स्थित पांच बड़े नालों में तीन बड़े नालों की सफाई का काम पूर्ण हो चुका है और शेष दो नालों की सफाई भी मई के अंत तक पूरी कर ली जाएगी। -संजय कुमार, ईओ नगर पालिका
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।