आरोपी का करीबी था युवक, वारदात के बाद सदमे में परिवार
Lakhimpur-khiri News - बिजुआ में दूल्हे के दोस्त हरकरन की तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में मौत हो गई। आरोप है कि दूल्हे विश्वनाथ ने विवाद के बाद जानबूझकर गोली चलाई। घटना के बाद परिवार में शोक है और पुलिस ने आरोपी को...

बिजुआ। हर्ष फायरिंग में दूल्हे के दोस्त की मौत के बाद परिवार के लोग सदमे मे है। परिवार का कहना है कि विश्वनाथ के तिलक की खरीदारी भी हरकरन ने कराई थी। दोस्ती की वजह से वह लगातार साथ में था। अब परिजनों का कहना है कि एक खास वजह से दूल्हे ने हर्ष फायरिंग के बीच गोली चला दी। फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के गांव जोधपुर निवासी विश्वनाथ के तिलक समारोह के दौरान शनिवार की देर रात यह वारदात हुई। कार्यक्रम में गांव का ही उसका दोस्त 40 वर्षीय हरकरन सिंह भी था। इस दौरान हर्ष फायरिंग के दौरान हरकरन को गोली लग गई।
हरकरन का आरोप है कि हरकरन आरोपी विश्वनाथ का अच्छा दोस्त था। शादी की खरीदारी भी हरकरन ने करावाई थी और किसी से कुछ पैसे भी उधार दिलवाए थे। इसी में उनके बीच मनमुटाव हो गया। कार्यक्रम की रात दोनों घर के बरामदे में बैठे थे। उनके बीच कुछ विवाद हुआ। परिजनों का आरोप है कि विश्वनाथ ने सटा कर हरकरन के सीने में गोली मार दी। इसके बाद मेहमान समारोह छोड़कर भाग गए। रविवार को वहां सन्नाटा पसरा हुआ है। मेहमानों की जगह गांव में पुलिस तैनात है। दूल्हा विश्वनाथ पुलिस हिरासत में हैं। रामविलास के घर शादी होने की वजह से पिछले एक हफ्ते से घर में चहलकदमी थी। रोज रात में ढोल की थापे सुनाई देती थी, लेकिन तिलक वाले दिन जो घटना हुई उसके बाद हालात बदल गए। अब घर पर एक भी मेहमान नहीं है। सिर्फ पुलिस ही पुलिस तैनात है। आशंका को देखते हुए अलर्ट रही पुलिस जोधपुर में हुई घटना से पुलिस दिन भर अलर्ट रही। शोसल मीडिया पर वायरल हुई खबरों के बाद गांव में जातीय संगठनों का जमावाड़ा लगना शुरू हो गया। मामला दो अलग-अलग बिरादरी का था। पुलिस की दखल से कोई माहौल तो नहीं बिगड़ा, लेकिन एहितयात के तौर पर पुलिस तैनात रही। एक-दूसरे के मददगार थे दोनों, कैसे हो गई घटना मृतक और आरोपी बहुत अच्छे दोस्त थे। ग्रामीणों के मुताबिक वह हर समय एक साथ घूमते थे और एक दूसरे की मदद भी करते थे। विश्वनाथ की जब शादी तय हुई पूरी जिम्मेदारी उसके दोस्त हरकरन ने उठा ली। शादी की पूरी खरीदारी भी उसी ने करवाई थी। सीओ धौरहरा पीपी सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या जांच में यह घटना हर्ष फायरिंग की निकली है। लेकिन परिजनों ने जानबूझकर हत्या किए जाने की बात कही है। तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।