कुशल युवा प्रोग्राम में अधिक से अधिक छात्रों को करें शामिल
बिहार सरकार द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम के तहत एक बैठक बसंतपुर में हुई। इसमें केंद्र संचालकों को एआई और कौशल विकास पर प्रशिक्षण दिया गया। सभी केंद्रों को छात्रों को अधिक लाभ पहुंचाने और बेहतरीन...

सीवान, नगर प्रतिनिधि। बिहार सरकार के सात निश्चय के अंतर्गत चलाए जा रहे कुशल युवा प्रोग्राम के केंद्र संचालकों और समन्वयकों की बैठक बसंतपुर के एक निजी होटल में की गई। इसमें एमकेसीएल ने मिशन वेकेशन बैच के लक्ष्यों पर चर्चा की। बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के टेक्निकल विंग्स द्वारा केंद्र संचालकों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। सभी सेंटरों को प्रेरित करने पर चर्चा की गयी। यह बताया गया कि उन्हें कैसे बेहतरीन प्रदर्शन करना है ताकि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें। सभी केंद्रों को यह कहा गया कि वे अधिक से अधिक छात्रों को इस कोर्स का लाभ दें ताकि बिहार के बच्चे किसी से पीछे नहीं रहें।
परीक्षा के बाद इन सभी बच्चों को कुशल युवा कार्यक्रम का कोर्स करना चाहिए, जिससे कि वे स्किल में हुनरमंद होकर अपने जीवन को निखार सकें। कुशल युवा कार्यक्रम कोर्स 240 घंटे का है। जिसमें प्रतिदिन दो घंटे लैब और दो घंटे थ्योरी क्लास होता है।इसमें युवाओं को कंप्यूटर स्किल्स, कम्युनिकेशन स्किल्स, और सॉफ्ट स्किल्स सिखाई जाती हैं। जो आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण है। इस बार की बैठक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर एक ट्रेनिंग सेशन भी शामिल किया गया जिसमें केंद्र संचालकों को बताया गया कि किस प्रकार एआई आने वाले समय में शिक्षा, मार्केटिंग और करियर के नये अवसरों को जन्म देगा। संचालकों ने इस विषय में गहरी रुचि दिखाई और अपने सेंटरों में एआई अवेयरनेस को बढ़ावा देने के प्रति प्रतिबद्धता जतायी। इसके अलावा, प्रशिक्षण सत्र में शामिल संचालकों से फीडबैक प्राप्त किया गया। सभी केंद्रों को और भी बेहतर प्रशिक्षण प्रदान कराने और युवाओं को अच्छे से सिखाकर उन्हें सशक्त बनाने के बारे में भी चर्चा की गयी। असिस्टेंट रीजनल मैनेजर अभिषेक राज ने संचालकों के साथ प्रेजेंटेशन के माध्यम से मार्केटिंग गतिविधियों पर भी चर्चा की। इस दौरान कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक सुभाष रंजन,क्लस्टर मैनेजर राजू कुमार राम दिनेश राय आशुतोष कुमार सिंह, दीपक, विवेक, बीरेंद्र प्रसाद, अरविंद चौरसिया, नीतीश कुमार, उमेश कुमार सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।