मैहर माता के दरबार में की शादी, अब कर रहा इनकार
Mirzapur News - हलिया में एक नवविवाहिता का वीडियो वायरल होने के बाद, प्रभारी निरीक्षक ने मामले की जांच की। मवई कला निवासी युवक ने अपनी पत्नी के साथ थाने पहुंचकर शादी के आरोप को खारिज कर दिया। युवती के पास शादी का कोई...

हलिया। नवविवाहिता का क्षेत्र के मवई कला निवासी युवक से शादी करने वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने मवयी कला गांव पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। शादी करने वाले यूवक को थाना परिसर में बुलाया गया। युवक अपनी पत्नी के साथ थाने पहुंचकर युवती के साथ शादी करने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है। नवविवाहिता के पास शादी करने का कोई सबूत भी नहीं है। घटनास्थल भी मैहर मध्यप्रदेश का बताया गया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर निवासी महिला का आरोप है कि लिया थाना क्षेत्र के मवई कला गांव निवासी एक युवक ने अपने परिवार के सदस्यों और बहनोई की मौजूदगी में कुछ माह पूर्व युवती से मध्यप्रदेश के मैहर मां के दरबार में विवाह किया।
पूछताछ आरोपी युवक अपनी पत्नी के साथ पहुंच कर अपना बयान दर्ज कराया। हालांकि, युवती के पास युवक से शादी का कोई सबूत नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।