70 नए शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण
दरौंदा में जिला शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रखंड संसाधन केंद्र पर शिक्षकों को 70 औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। बीईओ सौरभ सुमन ने बताया कि ये नियुक्ति पत्र बीपीएससी शिक्षक बहाली के तीसरे चरण...

दरौंदा, एक संवाददाता। जिला शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रखंड संसाधन केंद्र पर शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बीईओ सौरभ सुमन ने बीपीएससी शिक्षक बहाली के तीसरे चरण में कुल 70 नए शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। शिक्षकों ने नियुक्ति पत्र लेकर विभिन्न स्कूलों में योगदान किया। जिला शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण की सारी तैयारियां पूरी करते हुए सभी बीआरसी को इसका दायित्व सौंप दिया था। इस संबंध में बीईओ सौरभ सुमन ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में लिए 81 औपबंधिक नियुक्ति पत्र जिला से प्राप्त किया गया था।
बुधवार को 70 शिक्षकों ने औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। शेष 11 शिक्षकों को दूसरे दिन वितरण किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।