इस हफ्ते के टॉप 10 हिंदी सीरियल्स, उड़ने की आशा को पछाड़ ये सीरियल बना नंबर 1
टीवी पर कौन सा सीरियल दर्शकों को पसंद आ रहा है, कौन सा नहीं, इस बात का पता हर हफ्ते जारी होने वाली टीआरपी लिस्ट से पता चलता है। इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट भी आ गई है। आइए जानते हैं कौन से हैं इस हफ्ते के टॉप 10 हिंदी टीवी सीरियल।

टीवी पर दर्शकों के मनोरंजन के लिए तमाम टीवी सीरियल आते हैं। इनमें से कौन सा टीवी सीरियल अच्छा कर रहा है, कौन सा नहीं इस बात की जानकारी हर हफ्ते जारी होने वाली टीआरपी लिस्ट से पता चलती है। 18वें हफ्ते की भी टीआरपी लिस्ट जारी हो गई है। इस लिस्ट में स्टार प्लस का अनुपमा काफी वक्त बाद नंबर 1 पर जगह बनाने में सफल हुआ है। आइए जानते हैं इस हफ्ते के टॉप 10 हिंदी टीवी सीरियल्स।
अनुपमा: स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा काफी समय के बाद नंबर 1 पर अपनी जगह बना पाने में सफल हुआ है। पिछले हफ्ते की लिस्ट में अनुपमा नंबर दो पर था। अनुपमा की इस हफ्ते की टीआरपी 1.8 रिकॉर्ड की गई है।
उड़ने की आशा: पिछले कई हफ्तों से नंबर 1 पर जगह बनाने वाला सीरियल उड़ने की आशा इस हफ्ते नंबर दो पर आ गया है। शो की टीआरपी 1.8 रिकॉर्ड की गई है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है: लिस्ट में तीसरे नंबर पर स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है। यह शो पिछले हफ्ते भी तीसरे नंबर पर था। शो की टीआरपी 1.6 रिकॉर्ड की गई है।
जादू तेरी नजर: लिस्ट में चौथे नंबर पर स्टार प्लस का शो जादू तेरी नजर है। शो की टीआरपी 1.5 रिकॉर्ड की गई है। यह शो पिछले हफ्ते भी नंबर चार पर था।
मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर: लिस्ट में 5वें नंबर पर कलर्स का शो मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर है। शो की टीआरपी 1.5 रिकॉर्ड की गई है।
टॉप 10 में इन सीरियल्स का भी नाम
लिस्ट में छठे नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा का नाम है। शो की टीआरपी 1.4 रिकॉर्ड की गई है। सातवें नंबर पर एडवोकेट अंजलि अवस्थी है। शो की टीआरपी 1.4 है। 8वें नंबर पर मंगल लक्ष्मी है। शो की टीआरपी 1.4 है। 9वें नंबर पर लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट है। शो की टीआरपी 1.3 है। लिस्ट में 10वें नंबर पर स्टार प्लस का शो झनक है। शो की टीआरपी 1.3 है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।