प्रधानाध्यापक पर अवैध निर्माण का आरोप
Kausambi News - सदर तहसील क्षेत्र के टेंवा गांव के दर्जनभर ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अवैध निर्माण कर उनके आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया है।...

सदर तहसील क्षेत्र के टेंवा गांव के रहने वाले दर्जनभर ग्रामीणों सोमवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे। आरोप लगाया कि टेंवा चौराहा स्थित संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा अवैध निर्माण करते हुए उनके आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया गया है। एसडीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। टेंवा निवासी भगौती प्रसाद, दौलत अली, उमेश कुमार, समीर वर्मा, लवकुश समेत दर्जनभर ग्रामीण सोमवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे। दिये गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि चौराहे पर संचालित संस्कृत विद्यालय में दो कमरे हुए हैं। विद्यालय के पीछे हरिजन बस्ती बसी हुई है और बगल से आने-जाने का रास्ता है। मौजूदा समय में प्रधानाचार्य व प्रबंधक द्वारा रास्ते को अवरुद्ध करते हुए बाउंड्री कराकर गेट लगवाया जा रहा है। इससे बस्ती के लोगों के आने-जाने का रास्ता बंद हो जा रहा है। एसडीएम ने जांच कराकर मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।